Himachal Weather: फ्लावरिंग सीजन से पहले मौसम के मिजाज से बागवान चिंतित
हाइलाइट्स
-
फ्लावरिंग के समय धूप खिलने से ही होगा पॉलिनेशन अच्छा
-
चंबा, कुल्लू, लाहौल में ऊंचे क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी
-
14 मार्च को भी कुछ स्थानों पर मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला, गीता। हिमाचल प्रदेश में मौसम में फिर से करवट ली है। चंबा, कुल्लू, लाहौल में जिला लाहौल-स्पीति व कुल्लू के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी और नीचले क्षेत्रों में बारिश का माहौल है। मौसम के मिजाज ने फ्लावरिंग का इंतजार कर रहे सेब बागवानों की चिंताए बढ़ा दी हैं।
तर्क दिया जा रहा है कि मौजूदा समय में पौधों में खाद डालने, पेस्टिंग का कार्य और नई प्लांटेशन की जा रही है। फ्लावरिंग के समय धूप खिलने से पॉलिनेशन अच्छा होता है। सेब में मुख्यत: पॉलिनेशन का कार्य है, यदि यह अच्छे से हो तभी फसल भी अच्छी हो पाती है। फ्लावरिंग के दौरान यदि धूप खिलती है और मौसम साफ रहता है, तभी सेब की फसल बेहतर होगी, लेकिन यदि उस दौरान बारिश या ओलावृष्टि होती है तो फ्लावरिंग को नुकसान होने से फसल खराब हो सकती है।
मौसम के इस मिजाज से परेशानी
मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आज कई स्थानों पर बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई गई है। 14 मार्च को भी कुछ स्थानों पर मौसम खराब बना रह सकता है। वहीं, 15 से 18 मार्च तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। 19 को कुछ स्थानों पर फिर मौसम बिगड़ सकता है।
click below⇓
Weather_Forecast_Bulletin dt. 13.03.2024
कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 5.5, सुंदरनगर 7.5, भुंतर 5.4, कल्पा 0.4, धर्मशाला 10.8, ऊना 10.0, नाहन 13.5, केलांग -5.7, सोलन 6.3, मनाली 2.7, कांगड़ा 9.7, मंडी 7.7, बिलासपुर 9.8, चंबा 9.5, डलहौजी 6.3, जुब्बड़हट्टी 8.5, कुफरी 4.1, कुकुमसेरी -2.9, नारकंडा 2.7, भरमौर 4.9, रिकांगपिओ 4.4, सेऊबाग 5.5, धौलाकुआं 10.9, बरठीं 8.5, पांवटा साहिब 13.0, सराहन 6.0 और देहरा गोपीपुर में 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।