Himachal: क्रसना लैब में टेस्ट सेवाएं हांफी
हाइलाइट्स
-
सर्वर ठप होने से शनिवार को पेश आई समस्या
-
लोगों को काउंटर पर खड़े होकर करना पड़ा इंतजार
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज (आइजीएमसी) में मरीजों के टेस्ट की सुविधा सुबह हांफी रही। क्रसना लैब के सर्वर फेल होने के कारण रोगियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान टेस्ट भी बंद रहे। लोग काउंटर पर खड़े होकर बारी का इंतजार करते दिखे। अस्पताल में सरकारी लैब में एक बजे तक ही टेस्ट होते हैं। सरकारी लैब में पूरे टेस्ट करवाने की सुविधा नहीं है। इसके कारण मरीज क्रसना लैब पर निर्भर करते हैं। लेकिन शनिवार को क्रसना लैब में सेवा हांफने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। आइजीएमसी में जिलाभर से लोग इलाज करवाने के लिए आते हैं। कई बार तो मरीजों को टेस्ट करवाने के लिए दूसरे दिन अस्पताल में आना पड़ता है। इसके कारण मरीजों पर और ज्यादा आर्थिक बोझ पड़ जाता है। लेकिन क्रसना लैब खुलने से रोगियों और तीमारदारों को राहत मिली है।