Local NewsTrasnport

Himachal: 57 नए रूटों पर दौड़ेंगी निजी बसें, एचआरटीसी के सरेंडर 17 रूट भी शामिल

हाइलाइट्स

  • परिवहन विभाग ने रूट परमिट के लिए मांगे आवेदन, 21 अंतिम तारीख

  • बेरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार, बेहतर होगी यातयात व्‍यवस्‍था

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला। ग्रामीण क्षेत्रों में बसों की समस्‍या थोड़ी बेहतर होगी। परिवहन विभाग गांवों में यातयात व्‍यवस्‍था बेहतर करने के लिए 57 नए रूटों पर निजी बसें चलाएगा। इसमें एचआरटीसी के 17 सरेंडर रूट भी हैं। इसकी अधिसूचना जारी करते हुए विभाग ने आवेदन मांगे हैं। 21मार्च आवेदन की अंतिम तारीख है।

 

  • इसलिए बंद किए थे एचआरटीसी ने रूट

    एचआरटीसी 17 रूटों को सरेंडर किया है। यानि निगम ने घाटे का रूट होने के चलते इन पर बसों का संचालन बंद कर दिया गया। इनमें 6 रूटों पर विभिन्न कैपेसटी की बसें और 34 रूटों पर 18 सीटर बस सर्विस चलेगी, जबकि 17 रूटों पर विभिन्न सीटिंग कैपेसिटी की बसें चलेगी। विभाग की जारी अधिसूचना के तहत चयनित मार्गों की सूची विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इच्छुक लोग 21 मार्च आवेदन कर सकते हैं।

 

  • ये है 18 सीटर बस का रूट

    18 सीटर बस चलाने के लिए आरटीओ सोलन में 1 रूट, आरटीओ हमीरपुर 1, आरटीओ. नालागढ़ में 04 रूट है।  इसके अतिरिक्त  18 सीटर रूट सामान्य सीटिंग कैपेसिसटी में आरटीओ सोलन में 02 रूट, आरटीओ ऊना 11 रूट, आरटीओ नाहन 03 रूट, आरटीओ मंडी 02, आरटीओ चंबा 01, आरटीओ कुल्लू  08,आरटीओ धर्मशाला 07 रूट है।

 

  • एचआरटीसी सरेंडर किए गए प्रदेश में इतने रूट

    एचआरटीसी ने 17 रूटों को सरेंडर किया था। ऐसे में  आरटीओ सोलन में 3 रूट, आरटीओ शिमला 01, आरटीओ रामपुर 02, आरटीओ मंडी में 6, आरटीओ हमीरपुर में 01 रूट और  आरटीओ कुल्लू  3, और आरटीओ धर्मशाला में 1 रूट शामिल है।

 

आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन करने से पहले आवेदनकर्ता संबंधित रूट का अच्छे से निरीक्षण कर लें व प्रकाशित रूटों की शर्तों में किसी भी स्पष्टीकरण के लिए संबंधित क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

नरेश ठाकुर, अतिरिक्त आयुक्त परिवहन विभाग

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *