AccidentLocal Newstransport

Himachal: एनएचएआई की लापरवाही जानमाल पर पड़ रही भारी

 

हाइलाइट्स

  • जोगेंद्रनगर से मंडी तक खस्ताहाल एनएच में हो रहे हादसे

  • उरला के कसयाण मोड़ के पास सड़क किनारे गड्ढे में टायर धंसने से ट्रक पलटा

  • गनीमत रही किसी प्रकार के जानमाल का नही हुआ नुकसान

  • स्थानीय लोग बोले, एनएच की ओर कोई ध्यान नही दे रहा एनएचएआई

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


पधर(मंडी)। मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग में सफर कर रहें तो, संभल कर चलिए। यहां खस्ताहाल सड़क मार्ग में तेज रफ्तार में कभी भी हादसा हो सकता है। एनएचएआई की लापरवाही जानमाल पर भारी पड़ सकती है। हालत इस कद्र है कि जोगेंद्रनगर से मंडी तक सड़क में जगह जगह पर गड्ढे पड़े हुए हैं। जहां दोपहिया वाहन हादसे का शिकार हो रहे हैं। जबकि सड़क किनारे क्षतिग्रस्त बरम और नालियों में बड़े वाहन भी दुर्घटना की चपेट में आ रहे हैं।
बीते सोमवार शाम को उरला स्थित कसयाण मोड़ के पास एक ट्रक विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को पास देते बार सड़क किनारे बड़े गड्ढे में टायर जाने से पलट गया। गनीमत रही कि घटना में किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नही हुआ। जबकि ट्रक का लाखों के हिसाब से नुकसान हो गया। ट्रक चालक की मानें तो पास देते बार सड़क में बीच किनारे में एक बड़े गड्ढे में टायर जाते ही ट्रक पलट गया। उधर, स्थानीय ग्रामीणों सहित रोजाना एनएच में सफर करने वाले यात्रियों ने इस मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए एनएचएआई को फटकार लगाई है। ग्रामीणों में एडवोकेट डीके चौहान, एडवोकेट राजेश चंदेल, अनिल कुमार, रमेश चंद, शेर सिंह, कृष्ण कुमार, अजय कुमार, हितेंद्र सिंह, राजेंद्र कुमार, भूप सिंह, नीरज कुमार, संजय कुमार, जोगेंद्र सिंह, जय सिंह और राम सिंह सहित अन्यों ने कहा कि एनएच में जोगेंद्रनगर से मंडी तक सड़क में जगह जगह पर गढ्ढे पड़ने से जहां वाहनों के कलपुर्जों का नुकसान हो रहा है। वहीं हादसे भी हो रहे हैं।

खस्ताहाल मार्ग में सफर करना किसी चुनौती से कम नही हैं


गर्मियां शुरू होते ही बाहरी राज्यों के पर्यटक यहां सैर के लिए आ रहे हैं। जिन्हें मार्ग में वाहन चलाने में खासी दिक्कत हो रही है। बावजूद इसके एनएचएआई कोई सुध नही ले रहा है। उरला के कसयाण नाला में ट्रक दुर्घटना एनएचएआई की लापरवाही से सामने आई है। उन्होंने कहा कि यहां खस्ताहाल मार्ग को शीघ्र दरुस्त नही किया गया तो एनएचएआई के खिलाफ न्यायालय में याचिका दायर की जाएगी। साथ ही प्रशासन से अनुमति लेकर चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
.

कसयाण नाला में जहां ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, वहां निजी कंपनी द्वारा फाइबर केबल की मुरम्मत के लिए खोदाई की गई थी। सड़क के गड्ढों को भरने का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। बहरहाल घटा से मंडी तक सड़क की टारिंग का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।
साहिल जोशी, साइट इंजीनियर एनएचएआई

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133