Local NewsShimla

Himachal: रामपुर में तीन तेंदुओं की रहस्‍यमयी मौत, घाव के निशान नहीं, जहर या बीमारी से मौत की आशंका

 

हाइलाइट्स

  • पोस्‍टमार्टम के बाद सैंपल जांच के लिए बरेली भेजे
  • एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


रामपुर(शिमला), गीता। शिमला जिले के रामपुर की डंसा पंचायत में एक साथ तीन तेदुओं की रहस्‍यमयी मौत हो गई है। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल सका, लेकिन प्रारंभिक जांच में मौत की वजह शिकार नहीं है। बीमारी या जहर के कारण मौत होने का अंदेशा है। पोस्‍टमार्टम के बाद सैंपल जांच के लिए बरेली भेजे गए हैं। रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। वन विभाग की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच तेज कर दी है।मृतक तेंदुए में लगभग ढाई साल की मां और 8-8 महीने के उसके दो बच्चे बताए जा रहे हैं। एक तेंदुए के 7 नाखून गायब हैं।
डीएफओ रामपुर हरदेव नेगी ने बताया कि तीनों तेंदुए के शव का रामपुर में पोस्टमॉर्टम करवाया गया। अंतिम संस्कार कराया गया है। सैंपल जांच के लिए बरेली भेजे गए हैं। यहां से रिपोर्ट आने के बाद ही तेंदुए की मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा। तीनों तेंदुए के शव लगभग 100 मीटर की दूरी में पड़े थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *