Himachal: डिपूओं में सरसों तेल 4 रुपए सस्ता, रिफाइंड 2 रुपए महंगा
हाइलाइट्स
-
मार्च माह में राशन उपभोक्ताओं को इस रेट पर मिलेगा तेल
-
114 रुपए से 110 रुपए लीटर हुआ सरसों का तेल
-
104 से 106 रुपए हुआ रिफाइंड का तेल
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। सस्ते राशन के डिपुओं में सरसों तेल एक बार फिर सस्ता हो गया है। वहीं रिफाइंड के तेल के दामों में 2 रुपए की बढ़ोतरी हुई। ऐसे में इस माह यानी मार्च माह में राशन उपभोक्ताओं को सरसों तेल सस्ता और रिफाइंड मंहगा मिलेगा। वहीं अगर डिपुओं में मिलने वाले रिफाइंड की तुलना बाजारों के दामों से की जाए तो रिफाइंड डिपुओं में सस्ता है। मार्च माह में एपीएल व एन.एफ.एस.ए परिवारों को सरसों का तले 110 रुपए मिलेगा। जबकि बीते माह प्रदेश भर के कई डिपुओं में 114 रुपए तेल उपभोक्ताओं को उपलब्ध हुआ।
वहीं अब तेले के दामों सीधे 4 रुपए की कटौती हो गई है। वहीं इस महिने आयकर उपभोक्ताओं को भी सरकार ने राहत दी ही है। आयकर उपभेाक्ताओं को 115 रुपए में तेल मिलेगा, जबकि बीते माह 119 रुपए दाम थे। इसके अतिरिक्त इस बार रिफाइंड के दामों में 2 रुपए की बढ़ौतरी हुई है। इसमें ए.पी.एल व एन.एफ.एस.ए परिवारों को 106 रुपए में रिफाइंड मिलगा। जबकि बीते माह ये 104 रुपए में उपभोक्ताओं को मिला था। वहीं आयकर उपभोक्ताओं के रिफाइंड के दामों भी 2 रुपए की बढ़ौतरी हुई है। इस माह 111 रुपए का रिफाइंड मिलेगा। जबकि बीते माह यह 109 रुपए में उपभोक्ताओं को मिला था। इसके अतिरिक्त आटा व चावल के कोटे में विभाग ने इस माह कोई बदलाव नहीं किया है। डिपुओं में राशन की सप्लाई पहुंचना शुरू हो गई है। प्रदेश के अधिकतर डिपुओं में 5 मार्च तक राशन की सप्लाई पहुंच जाएगी।