Himachal: उपचुनावों में मिडिल फिंगर पर लगेगी स्याही, जाने क्यों
हाइलाइट्स
-
10 जुलाई को तीन विस क्षेत्रों में होना है मतदान
-
हमीरपुर, नालागढ़ और देहरा में होंगे चुनाव
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर दस जुलाई को होने वाले उपचुनाव में वोटरों के मिडल फिंगर में स्याही लगेगी। यह कदम एक जून को सात चरणों में से अंतिम चरण में हुए लोकसभा चुनावों के मद्देनजर उठाया गया है, जब तर्जनी पर स्याही लगाई गई थी और अभी भी मतदाताओं के हाथों से स्याही नहीं हटाई गई है, इसलिए हिमाचल प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त ने तर्जनी के बजाय मध्यमा अंगुली पर स्याही लगाए जाने का निर्णय लिया है। विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को मतदान होगा। इन सीटों के नतीजे 13 जुलाई को आएंगे। हिमाचल प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त मनीष गर्ग ने चुनाव आयुक्तों को बाएं हाथ की तर्जनी के बजाय मध्यमा अंगुली पर स्याही लगाने का निर्देश दिया है।