Local NewsMandiTrasnport

Himachal: घट्टा से नारला फोरलेन की अलाईनमेंट बदली तो एनएच पर होगा चक्का जाम

 

  • जोगेंद्रनगर में फोरलेन संघर्ष समिति की दो टूक
  • दस पंचायतों के सैंकड़ों ग्रामीणों ने एनएचएआई को चेताया

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


जोगेंद्रनगर(मंडी), राजेश शर्मा। मंडी पठानकोट हाईवे पर घट्टा से नारला तक फोरलैन के निर्माण के लिए एनएचएआई विभाग के द्वारा शुरू हुए नए सर्वे पर विरोध जताते हुए जोगेंद्रनगर फोरलेन संघर्ष समिति ने मंडी पठानकोट हाईवे पर चक्का जाम करने की दोटूक चेतावनी दी है। गलू में आयोजित बैठक में हारगुनैण, जिमजिमा, दुल, रोपा पधर, गुम्मा, घटासनी, उरला पंचायत के ग्रामीणों ने घट्टा से जोगेंद्रनगर ढेलू बाईपास से शानन, ब्रिजमंडी, हारगुनैण अलाईनमैंट को ही फोरलेन के निर्माण को लेकर हामी भरी है।

संघर्ष समिति के अध्यक्ष बृज गोपाल अवस्थी की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में अलाईनमेंट से छेड़छाड़ पर उपस्थित ग्रामीणों और संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने ऐतराज जताते हुए कहा है कि अगर एनएचएआई विभाग के द्वारा पुरानी अलाईनमैंट से छेड़छाड़ की गई तो ग्रामीण सड़कों में उतरकर विरोध जताएगें। बताया कि उन्हें मिली जानकारी के अनुसार घट्टा से नारला फोरलैन के निर्माण को नए सिरे से घट्टा, खोली, घमरेहड़, खुद्दर और ग्रामीण क्षेत्र कस से कोटरोपी के निर्माण का सर्वे शुरू हुआ है। जिसका विरोध मंडी पठानकोट हाईवे के अधीन आने वाली करीब 12 पंचायतों से जताया है।

बृज गोपाल अवस्थी ने कहा कि अगर घट्टा से नारला फोरलैन की अलाईनमैंट में बदलाव किया गया तो ग्रामीण धरने प्रदर्शन पर मजबूर होगें। इस दौरान एनएचएआई के अधिकारियों का भी घेराव किया जाएगा। फोरलैन संघर्ष समिति में शामिल शरद सिंह, ओम प्रकाश, रमेश, कृपाल सिंह, नित्यानंद, सोवर सिंह ने कहा कि अगर क्षेत्रवासियों की मांगों को अनदेखा किया गया तो इसके गंभीर परिणाम एनएचएआई विभाग को भुगतने पड़ेगें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *