Himachal: कोटगढ़ के जाबड़ गांव में धूं- धूं जला मकान, तीस लाख नुकसान, सभी सुरक्षित
हाइलाइट्स
-
सुबह नौ और दस बजे के बीच की घटना
-
सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची
-
मकान की तीसरी मंजिल पूरी तरह जलकर राख
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। कोटगढ़ के जाबड़ गांव में एक मकान में अचानक आग लग गई। आग तीन मंजिला मकान के टॉप-फ्लोर पर लगी। कुछ ही देर में कुमारसैन से दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाकर पूरे मकान को जलने से बचाया। प्रारंभिक सूचना के अनुसार 30 लाख से ज्यादा का नुकसान बताया जा रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मकान स्व. कुलदीप मेहता का है।
https://www.facebook.com/posthimachal/videos/990499442791964/
घर पर कुलदीप मेहता का पत्नी और बेटा पार्थ मौजूद थे। ग़नीमत यह रही कि आग की इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। आग की इस घटना में मकान की तीसरी मंजिल पूरी तरह जलकर राख हो गई। दूसरी मंजिल को भी आंशिक थोड़ा नुकसान पहुंचा है। ऐसा अंदेशा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण भड़की है।