Himachal: हिमरीगंगा में तोला दान कर सरोवर में आस्था की डुबकी लगा रहे श्रद्धालु
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
पधर(मंडी)। मंडी जिला के पधर स्थित धार्मिक तीर्थस्थल हिमरीगंगा में चैत्र बीस प्रविष्ट के उपलक्ष्य में नवग्रही तोलादान और पवित्र स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है। श्रद्धालु मेले में पधारे आराध्य देव सियून गहरी के रथ के आगे शीश नवा कर आशीर्वाद भी ले रहे हैं।
हिमरीगंगा मंदिर कमेटी प्रधान एवं पंचायत समिति सदस्य लेख राम ठाकुर ने बताया कि नवग्रही तोलादान और पवित्र स्नान का क्रम प्रातः तड़के करीब चार बजे से शुरू हो चुका है। अब तक सैकड़ों श्रद्धालु यहां सरोवर में डुबकी लगा चुके हैं। शाम पांच बजे तक श्रद्धालुओं के आने जाने का क्रम चलता रहेगा। इसके साथ ही मंदिर में चल रहे भजन कीर्तन से यहां माहौल भक्तिमय बना हुआ है।
युवाओं और महिलाओं की टोलियां भजन कीर्तन में मशगूल हैं। मेले में खरीददारी को लेकर दुकानें आदि भी यहां लगी हुई हैं। उल्लेखनीय है कि हिमरीगंगा धार्मिक स्थल में बीस भादो को मनाए जाने वाला पवित्र स्नान मेला मिनी कुंभ के नाम से विख्यात है। जिसमें हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। वहीं चैत्र बीस प्रविष्ट को मनाए जाने वाले नवग्रही तोलादान और पवित्र स्नान मेला अभी विगत पांच वर्षों से शुरू हुआ है। इस मेले में भी श्रद्धालुओं का खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।