Local News

Himachal: 29 सितंबर को पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव

 

Post Himachal, Shimla


हिमाचल प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं के विभिन्‍न 141 पदों के लिए उपचुनावों की अधिसूचना जारी कर दी है। मतदान 29 सितंबर को सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक होगा। जिन पदों के लिए चुनाव होने हैं, उनमें 9 पद ग्राम पंचायत प्रधान, 17 उपप्रधान, 1 पंचायत समिति सदस्य, 2 जिला परिषद सदस्य तथा 112 पंचायत के वार्ड सदस्य शामिल हैं। चुनावी अधिसूचना जारी होने के साथ ही इन क्षेत्रों में चुनाव आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 11 से 13 सितम्बर तक सुबह 11 बजे से सायं 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं।

 

29 सितम्बर को सुबह 8 से सायं 4 बजे तक होगा मतदान


नामांकन पत्रों की छंटनी 16 सितम्बर को होगी तथा 18 सितम्बर को सुबह 10 बजे से सायं 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं। नामांकन पत्रों की वापसी के तत्काल बाद चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी की जाएगी तथा प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आबंटित कर दिए जाएंगे तथा 29 सितम्बर को सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे। चुनावों के लिए पोलिंग स्टेशन के नाम भी 11 सितम्बर को जारी कर दिए जाएंगे। पंचायत प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्यों के मतों की गणना मतदान के तुरंत बाद ग्राम पंचायत मुख्यालय पर की जाएगी जबकि पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य की मतगणना 30 सितम्बर को संबंधित विकास खंड कार्यालय में सुबह 9 बजे शुरू होगी।

 

किस जिले में कितनी सीटों पर होंगे उपचुनाव


हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों की कुछ सीटों पर ये उपचुनाव होने हैं। इसमें जिला बिलासपुर में 10, चम्बा में 8, हमीरपुर में 15, कांगड़ा में 44, किन्नौर में 1, कुल्लू में 4, लाहौल-स्पीति में 6, मंडी में 21, शिमला में 14, सिरमौर में 4, सोलन में 4 तथा जिला ऊना में 10 सीटों के लिए उपचुनाव होंगे। इसके तहत जिला बिलासपुर में 3 प्रधान व 7 वार्ड सदस्य, जिला चम्बा में 3 उपप्रधान, 5 वार्ड सदस्य, हमीरपुर में 1 प्रधान, 2 उपप्रधान, 11 वार्ड सदस्य व 1 जिला परिषद सदस्य, जिला कांगड़ा में 5 उपप्रधान, 38 वार्ड सदस्य व 1 पंचायत समिति सदस्य, किन्नौर में 1 उपप्रधान व 3 व वार्ड सदस्य, लाहौल-स्पीति में 5 वार्ड सदस्य व 1 जिला परिषद सदस्य, मंडी में 3 प्रधान, 3 उपप्रधान व 15 वार्ड सदस्य, शिमला में 1 उपप्रधान व 13 वार्ड सदस्य, सिरमौर में 1 प्रधान व 3 वार्ड सदस्य, सोलन में 4 वार्ड सदस्य, ऊना में 1 प्रधान, 1 उपप्रधान व 8 वार्ड सदस्य के पदों के लिए उपचुनाव होने हैं।

कहां लगेगी आदर्श आचार संहिता


ग्राम पंचायत प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्यों के चुनावों के लिए पूरी ग्राम पंचायत में आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी। इसी तरह पंचायत समिति सदस्य के चुनाव के लिए संबंधित पंचायत समिति के सभी वार्डों तथा जिला परिषद सदस्यों के उपचुनाव के लिए संबंधित जिला परिषद के वार्डों में आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133