Himachal : कैंसर से पीड़ित युवक को उपचार के लिए मदद की दरकार
हाइलाइट्स
-
कुफरी पंचायत के चलौन गांव के 44 वर्षीय युवक का पीजीआई में चल रहा उपचार
-
ऑपरेशन के लिए पैसे ना होने से परिवार बेबस, मदद की गुहार
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
पधर(मंडी),विशाल भोज। पधर उपमंडल की ग्राम पंचायत कुफरी के चलोन गांव का 44 वर्षीय युवक कृष्ण चंद कैंसर से पीड़ित है। गरीब परिवार से सबंध रखने वाले युवक को उपचार के लिए मदद की दरकार है। बहरहाल युवक का उपचार पीजीआई चंडीगढ़ से चल रहा है। लेकिन पीजीआई में अधिक खर्च होने के चलते पीड़ित परिवार उपचार के लिए असमर्थ है। पीड़ित युवक के पिता की भी एक वर्ष पहले ही कैंसर के कारण मौत हो चुकी है। घर में वृद्ध माता, पत्नी और तीन बेटियां हैं। जिनमे बड़ी बेटी इस बार बोर्ड की बाहरवीं कक्षा की परीक्षा दे रही है। जो पिता के गंभीर बीमारी से पीड़ित होने से सदमे में हैं। दो बेटियां छोटी कक्षाओं में पढ़ाई कर रही हैं। आर्थिक संकट से जूझ रहा परिवार अब बेबस और लाचार है।
जीवन की कमाई पूंजी कीमोथेरेपी में ही खर्च हो गई
पंचायत प्रधान संजय कुमार और उप प्रधान ओम प्रकाश ठाकुर ने बताया कि कृष्ण चंद पेशे से चालक है। जो प्राइवेट व्हिकल चला कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है। अचानक गंभीर रोग से ग्रसित हो गया। युवक की जीवन की कमाई पूंजी कीमोथेरेपी में ही खर्च हो गई। अब बीमारी अंतिम स्टेज में होने से पीजीआई में चिकित्सकों ने ऑपरेशन की सलाह दी है। लेकिन धन की तंगहाली के कारण युवक का ऑपरेशन असंभव हो गया है। ऐसे में पीड़ित परिवार को अब दानी सज्जनों की दरकार है। पंचायत प्रतिनिधि भी आर्थिक मदद को लेकर अपने स्तर पर प्रयासरत हैं। दानी सज्जन छोटा छोटा अंशदान करके एक नेक जिंदगी को बचा सकते हैं। जिसके लिए कृष्ण चंद के गूगल पे नंबर 9418350973 बैंक खाता संख्या 2644000100017603 आईएफएससी PUNB0264400 के माध्यम से मदद की जा सकती है।