पालमपुर में सबसे अधिक बारिश, आज भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
हाइलाइट्स
-
मानसून के मौसम में कुछ इलाके बारिश के लिए तरसे
-
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर यातयात प्रभावित
-
आठ जुलाई के बाद अगले दो से तीन दिनों तक कमजोर रहेगा मानसून
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बीती रात को भारी बारिश हुई है, जबकि मानसून के मौसम में कुछ इलाके बारिश के लिए तरस रहे हैं। कांगड़ा जिले के पालमपुर में सबसे ज्यादा 128 मिमी बारिश दर्ज हुई है। चंबा, ऊना में नाममात्र बारिश दर्ज की जा रही है। दूसरी ओर भारी बारिश से चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी के पंडोह के चार मील के पास डंगा टूट गया है। यातायात को वाया कमांद, कटौला कुल्लू के लिए डायवर्ट किया जा रहा है।
वहीं, मौसम विभाग ने आज के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले दो दिनों के दौरान पूरे प्रदेश में मानसून और सक्रिय रहेगा। इसके चलते अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल ने बताया कि ऊना, चंबा, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। आठ जुलाई के बाद अगले दो से तीन दिनों तक मानसून थोड़ा कमजोर पड़ेगा।
4 जिलों में फ्लैश फ्लड की चेतावनी
मौसम विभाग ने शिमला, सिरमौर और मंडी जिले में आज फ्लैश फ्लड की भी चेतावनी जारी कर रखी है। इन जिलों में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। इसे देखते हुए स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को सावधानी बरतने और नदी नालों के आसपास नहीं जाने की एडवाइजरी जारी की गई है।
भारी बारिश के बाद 81 सड़कें बंद
प्रदेश के कई इलाकों में बीते दो दिन से हो रही बारिश के कारण 81 सड़कें बंद पड़ी है। इनमें 59 सड़कें अकेले मंडी जिला और शिमला में 21 सड़कें वाहनों के लिए अवरुद्ध पड़ी है। लोक निर्माण विभाग इन सड़कों की बहाली में जुटा हुआ है।