Local NewsShimlaWater Suppply

गर्मी लगी बढ़ने शिमला में पानी की राशनिंग शुरू,आज से सप्ताह में 6 दिन मिलेगा पानी

 

हाइलाइट्स

  • कोटी बरांडी सूखी, अन्य परियोजनाओं में भी वाटर लेवल कम होने का खतरा

  • जल प्रबंधन कंपनी ने जारी किया वाटर सप्लाई शैड्यूल

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला, गीता भारद्वाज। राजधानी शिमला में गर्मी बढ़ते ही पेयजल सप्‍लाई में कटौती (राशनिंग)शुरू हो गई है। jपेयजल आपूर्ति का जिम्‍मा संभाल रही शिमला जल प्रबंधन कंपनी ने एक दिन की वाटर सप्‍लाई पर कट लगा दिया है। अब शहर में सप्ताह में 6 दिन ही पीने के पानी की आपूर्ति होगी।  कोटी बरांडी योजना के पूरी तरह से सूखने के बाद कंपनी ने शहर में वाटर सप्लाई शैड्यूल को 6 दिन कर दिया है। लोगों को सप्ताह में छह दिन ही पानी की आपूर्ति मिल सकेगी।

कंपनी प्रबंधन ने जोन वाइज वाटर सप्लाई शैड्‌यूल शुक्रवार को जारी कर दिया है। कोटी बरांडी के सूखने के बाद अब शहर को जलापूर्ति करने वाली अन्य योजनाओं से भी वाटर लेवल कम होने का खतरा बढ़ गया है, ऐसे में आगामी दिनों में शिमला शहर में पेयजल संकट बढ़ने की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में बारिश होने की संभावना जताई गई है, यदि बारिश नहीं होती है तो शहर में जल संकट गहरा सकता है। फिलहाल कंपनी ने अभी वाटर सप्लाई को 6 दिन किया है, इसके बाद यदि अन्य योजनाओं से वाटर लेवल कम होता है तो शहर में तीसरे दिन लोगों को मिल सकेगा। पानी की खपत भी शहर में बढ़ गई है, ऐसे में सभी इलाकों को प्रर्याप्त पानी मिल सके, इसके चलते कंपनी ने सप्लाई सप्ताह में छह दिन कर दी है। कंपनी के प्रबंध निदेशक वीरेंद्र ठाकुर का कहना है कि लोगों को पर्याप्त पानी मिल सके, इसके लिए वाटर सप्लाई को सप्ताह में छह दिन किया गया है।

 

संजौली जोन के तहत कब कहां मिलेगा पानी


  • सोमवार को नेरीधार, ढली टनल, डिंगू धार, अप्पर समिट्टी, इंजनघर, नवबहार, एच. बी. कॉलोनी, इंद्रनगर, हिमगिरी, संजौली बाजार, संजौली डिस्पेंसरी एरिया, भट्टाकुफर, सांगटी लोअर नार्थ ओक, लोअर समिट्री बोथवेल ओल्ड एच.बी कॉलोनी, अप्पर नार्थ ओक, ढली बाजार और मल्याणा में पानी आएगाा।  बनेरू, नालदेहरा, छराबड़ा, मशेबरा, बल्देयां लक्ष्मी नारायण मंदिर, चलौंठी में पानी की आपूर्ति नहीं दी जाएगी।
  • मंगलवार को हिंगू धार, अप्परसमिट्टी, लोअर समिट्री, ढली बाजार को छोड़ क अन्य जगहों में आपूर्ति दो जाएगी। 
  • बुधवार को बनेरू, नालदेहरा, हिंगू धार, अप्पर समिट्री, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी न्यू, इंद्रनगर, हिमगिरी, ओल्ड एचबी कॉलोनी, लक्ष्मी नारायण मंदिर में पानी की आपूर्ति नहीं मिलेगी।
  • वीरवार को संजौली जोन के तहत संजौली बाजार को छोड़ अन्य इलाकों में आपूर्ति दी जाएगी।
  • शुक्रवार को ढली टनल, संजौली बाजार डिस्पेंसरी एरिया, लोअर नार्थ ओक, बोथवेल, अप्पर नार्थ ओक को छोड़ अन्य क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति होगी।
  • शनिवार को भटूटाकुफर, सांगटी और मल्याण को छोड़ अन्य क्षेत्रों में आपूर्ति होगी।
  • रविवार को संजौली जोन के तहत सभी इलाकों में पानी की आपूर्ति लोगोंको मिल सकेगी।

 

छोटा शिमला जोन के तहत कब कहां मिलेगा पानी


  • सोमवार को छोटा शिमला, ब्राकहॉस्ट जीवणु कालोनी, परिमहल, कनलोग, टॉलैंड, कसुम्पटी एस. डी.ए काम्पलैक्स एरिया, एरा होम, कसुम्पटी बाजार, मजिठा हाऊस, निगम विहार, स्ट्रावेरी हिल्स, वर्मा अपार्टमेंट, चार्ली विला, फ्लावरडेल, शकराला में पानी की आपूर्ति होगी, जबकि लोअर खलीनी और अप्पर खलीनी में सोमवार को सप्लाई नहीं मिलेगी। 
  • मंगलवार को कसुम्पटी एसडीए काम्पलैक्स, कसुम्पटी बाजार, मजिठा हाऊस व स्ट्रावेरी हिल्स में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।
  • बुधवार को जीवणु कालोनी, परिमहल और शकराला को छोड़ अन्य जगहों में सप्लाई मिल सकेगी, वहीं वीरवार को छोटा शिमला, ब्रॉकहॉस्ट, वर्मा अपार्टमेंट, चार्ली विला को छोड़ अन्य इलाकों में सप्लाई मिल सकेगी।
  • शुक्रवार को छोटा शिमला जोन में निगम विहार क्षेत्र को छोड़ अन्य जगहों पर सप्लाई मिलेगी।
  • शनिवार को कनलोग, टॉलैंड और फ्लावरडेल में सप्लाई नहीं आएगी। शेष इलाकों में आपूर्ति दी जाएगी।
  • रविवार को छोटा शिमला जोन में पूरे क्षेत्र में पानी की आपूर्ति होगी।

 

न्यू शिमला जोन के तहत कब कहां मिलेगा पानी


सोमवार को न्यू शिमला जोन के तहत फेज थ्री, सैक्टर 5 और 6, कंगनाधार, पंथाघाटी और सरघीण, विकासनगर कालोनी, विकासनगर, देवनगर, आंजी में पानी की आपूर्ति मिलेगी, जबकि सैक्टर 1 से 4 और जेएसवी मैहली में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। मंगलवार को फेज श्री, सैक्टर 5 और 6 को छोड़ अन्य इलाकों में पानी की आपूर्ति दी जाएगी। बुधवार को विकासनगर कालोनी और जे.एस.वी. मैहली में सप्लाई नहीं मिलेगी अन्य जगहों पर आपूर्ति दी जाएगी। वीरवार को कंगनाधार को छोड़ अन्य जगहों पर पानी की आपूर्ति होगी। शुक्रवार को विकासनगर, देवनगर, आंजी और जे. एस. वी. मैहली में आपूर्ति नहीं होगी। शनिवार को पंथाघाटी और सरघीण को छोड़ अन्य इलाकों में आपूर्ति मिल सकेगी, वहीं रविवार को जे.एस.वी मैहली में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।

 

सेंट्रल जोन के तहत यहां नहीं आएगा पानी


शहर में सेंट्रल जोन के तहत सोमवार को दाडनी का बगीचा, मैट्रोपोल और सब्जी मंडी क्षेत्र में सप्लाई नहीं मिलेगी। मंगलवार को रूल्लदूभट्टा, ईदगाह, पी. एन.टी. कालोनी, कालीबाड़ी और एलगोन विला, बुधवार को क्लिफटन इस्टेट, वीरवार को मालरोड ईवनिंग और मॉर्निंग वाटर सप्लाई, स्कैंडल प्वाइंट, शुक्रवार को फिगास्क और राम बाजार व शनिवार को कृष्णागनर, लोअर बाजार में पानी की आपूर्ति नहीं मिल सकेगी, जबकि रविवार को सभी क्षेत्रोंमें पानी की सप्लाई होगी। लक्कड़ बाजार जोन के यहां नहीं आएगा पानी शहर के लक्कड़ बाजार जोन के तहत सोमवार को जाखु, स्टोक्स प्लेस, कॉनर हाऊस ईवनिंग सप्लाई बाधित रहेगी, जबकि मंगलवार को यूएस क्बल, बुधवार को लक्कड़ बाजार, वीरवार को भराड़ी, शुक्रवार को जाखू ओकवुड, लेहनू भवन मॉनिग सप्लाई, शनिवार को कलस्टन में पानी की आपूर्ति नहीं मिलेगी, जबकि रविवार को सभी इलाकों में पानी मिलेगा।

 

चौड़ा मैदान जोन के तहत यहां नहीं आएगा पानी


चौड़ा मैदान जोन के तहत सोमवार को कैथू, कामना देवी में पानी नहीं मिलेगा। मंगलवार को नाभा और फागली, बुधवार को समरहिल और टूटीकंडी, वीरवार को चक्कर, चौड़ा मैदान और अनाडेल, शुक्रवार को घौड़ा चौकी और बालूगंज, शनिवार को टुटू और रामनगर इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं मिलेगी, जबकि रविवार को सभी इलाकों में पानी की आपूर्ति मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133