शूलिनी मेले के समापन के दौरान स्वास्थ्य मंत्री के ओएसडी संजय शर्मा का हार्ट अटैक से निधन
हाइलाइट्स
-
क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
-
डिप्टी सीएम समेत सभी अस्पताल पहुंचे
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
सोलन। स्वास्थ्य मंत्री धनी के राम शांडिल के ओएसडी संजय शर्मा का रविवार रात अचानक हृदय गति रूकने से निधन हो गया है। देर शाम अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें सोलन क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत से सोलन में शोक की लहर दौड़ गई है। संजय लंबे अरसे से धनी राम शांडिल के साथ ही थे। रविवार शूलिनी मेले का समापन था। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल के काफिले के साथ संजय शर्मा भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि गंज बाजार से माथा टेक कर जैसे ही काफिला निकला तो संजय शर्मा उसके बाद अचानक गिर गए। मौके पर मौजूद लोग उन्हें अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने संजय शर्मा को मृत घोषित कर दिया। काफिला ठोड़ो मैदान पहुंचा गया और अंतिम सांस्कृतिक संध्या का आगाज होने लगा। इतने में दुखद सूचना मिली। डिप्टी सीएम, स्वासथ्य मंंत्री और सीपीएस भी मेला छोड़कर अस्पताल पहुंचे। लेकिन चिकित्सकों ने संजय को मृत घोषित कर दिया। डाक्टरों के अनुसार हृदय गति रूकने से उनकी मौत हुई है। मौत की सूचना मिलते ही शोक की लहर दौड़ गई।
सूचना मिलते ही कांग्रेस पार्टी के कई पदाधिकारी भी अस्पताल पहुंचेे। सोमवार को अंतिम संस्कार पैतृक गांव में होगा। वह करीब 53 साल के थे।