HealthLocal News

Health: जोगेंद्रनगर अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के बैठने के अधूरे प्रबंध

हाइलाइट्स

  • पंजीकरण और उपचार हासिल करने में बीत रहा है मरीजों का दिन

  • सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक भी लगना पड़ रहा कतारों में

  • प्रतिदिन तीन सौ से चार सौ ओपीडी वाला जोगेंद्रनगर अस्पताल

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज ऐंजसी


जोगेंद्रनगर(मंडी), राजेश शर्मा। नागरिक अस्पताल जोगेंद्रनगर में उपचार से पहले मरीजों को अपना पंजीकरण करवाने को लेकर भी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। गंभीर बिमारी से ग्रस्त मरीजों को भी इस अव्यवस्था से परेशानी झेलनी पड़ रही है। प्रतिदिन तीन से चार सौ ओपीडी वाले उपमंडलीय अस्पताल में पंजीकरण काउंटर कम होने से यह समस्या लगातार विकराल होती जा रही है। करीब सवा लाख की आबादी के स्वास्थ्य पर निर्भर सौ बिस्तरों वाले अस्पताल में महिला व पुरूषांे के लिए एक ही काउंटर स्थापित किया गया है। इसमें गर्भवती महिलाएं भी पर्ची हासिल करने को लेकर कतारों में खड़े होने को मजबूर है। सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर करीब एक बजे तक पर्ची काउंटर में भीड़ को देखकर कुछ मरीज बिना उपचार भी लौट रहे हैं। हालांकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक पर्ची काउंटर अलग से स्थापित किया गया है। शुक्रवार को भी अस्पताल में पंजीकरण के निर्धारित समय पर जब मरीज अपने पंजीकरण के लिए पहुंचे तो पहले से उमड़ी भीड़ को देखकर कुछ गर्भवती महिलाओं को परेशानी भी झेलनी पड़ी। मौके पर मौजूद तीमारदारों ने महिला और पुरूष पंजीकरण काउंटर को अलग-अलग करने की मांग उठाई ताकि तय समय पर पंजीकरण का लाभ मिल पाए।

गायनी ओपीडी में महिलाओं के बैठने के कम पड़ने लगे प्रबंध


सिविल अस्पताल जोगेंद्रनगर की सबसे व्यस्तम गायनी ओपीडी की सुविधाओं की बात करें तो यहां पर गर्भवती महिलाओं को भी बैठने की जगह नहीं मिल पा रही है। सीमित संसाधनों से महिलाओं को अपनी बारी का इंतजार भी खड़े होकर करना पड़ रहा है। गर्भवती महिलाओं के साथ पहुंच रहे तीमारदार भी अव्यवस्था से परेशान है। वहीं अस्पताल की बाल रोग ओपीडी की बात करें तो यहां पर छोटे मासूम बच्चों के साथ महिलाएं अपनी बारी का इंतजार फर्श पर बैठकर करने को मजबूर है। इन दोनों ओपीडी की बात करें तो करीब दो सौ मरीज हर रोज उपचार के लिए पहुंचते हैं।

 

सिविल अस्पताल जोगेंद्रनगर में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उपलब्ध करवाए गए संसाधनों के तहत मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ, दवा और आवश्यक उपचार का लाभ दिलाया जा रहा है। हाल ही में संपन्न हुई रोटरी कल्ब की बैठक में मरीजों के बैठने के लिए बैंच सुविधा में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। आपात संसाधनों की खरीददारी को लेकर भी निविदाएं आमंत्रित की जाएगी। रही बात पर्ची काउंटर की तो इसे बढ़ाने को लेकर रोगी कल्याण समिति की बैठक में निर्णय लेकर मरीज हित में कार्य किए जाएगें।

डॉ रोशन लाल कोंडल, एसएमओ नागरिक अस्पताल जोगेंद्रनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133