CRIMELocal NewsSolan

लोन चुकता करने के लिए घर से लिए पांच लाख खर्च दिए, जब पिता ने डांटा तो घर से गायब हुआ युवक

 

हाइलाइट्स

  • सुन्‍नी का 29 साल का पुष्प कुमार बजाल फाइनांस में करता था काम
  • जांच के दौरान युवक को पुलिस ने तिरूपति आंध्र प्रदेश से बरामद किया

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


सोलन। लोन चुकाने के लिए पिता से ली पांच लाख की राशी कहीं अन्‍य जगह खर्च करने पर पड़ी डांट से गुस्‍साया युवक घर से बिना बताए गायब हो गया। हर जगह तलाशने पर जब युवक का कोई सुराग नहीं मिला तो पिता ने सोलन पुलिस थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई । जांच के दौरान युवक को पुलिस ने तिरूपति आंध्र प्रदेश से बरामद किया है। युवक सोलन बजाज फाइनांस में जब करता था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवेंद्र कुमार गांव पनेवट सुन्नी जिला शिमला ने सोलन पुलिस थाना सदर में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि इसका छोटा भाई पुष्प कुमार लगभग एक वर्ष से बजाज फाइनांस शाखा सोलन में कार्यरत है ।16 जून को इसके भाई ने करीब 10.30 बजे अपनी पत्नी से अन्तिम बार मोबाइल पर बातचीत की है तथा उसके बाद उसका मोबाईल स्विच ऑफ आ रहा है। सब जगह तलाश की परंतु कुछ भी पता नहीं चला। मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई। हर राज्‍यों में गुमशुदा का विवरण भेजा गया। जांच के दौरान गायब हुए युवक को
तिरुपति बालाजी मन्दिर तिरूमाला आन्ध्रप्रदेश से पुलिस थाना सदर सोलन की टीम ने बरामद किया। जांच के दौरान पाया गया कि इसने अपने पिता से पांच लाख रुपया लोन
उतरने के लिए लिया था, जो इसने खर्च कर दिया। पिता के डांटने पर गुस्साया युवक आकर बिना बतलाए चला गया था l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *