हरियाणा के युवकों की शिमला में दादागिरी, स्थानीय लोगों से मारपीट, पुलिस ने काटा 5000 का चालान
Post Himachal, Shimla
एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो राजधानी शिमला का बताया जा रहा है। जिसमें हरियाणा के पर्यटकों को मारपीट और बदमाशी करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने बिना लाइसेंस और शराब के नशे में वाहन चलाने पर उनके दो चालान काटे। बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर 5000 रुपये का चालान काटा गया, जबकि शराब के नशे में वाहन चलाने पर जुर्माना कोर्ट तय करेगा। बताया जा रहा है कि सोमवार शाम को शिमला रेलवे स्टेशन के पास थार (एचआर71एल-7600) गाड़ी में आए कुछ युवकों की स्थानीय लोगों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान दोनों गुटों में मारपीट भी हुई। इसमें एक युवक को सड़क की रेलिंग से नीचे फेंक दिया गया।
https://www.facebook.com/posthimachal/videos/1278603303022875
मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मारपीट रुकवाई।मारपीट की इस घटना का मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बालूगंज पुलिस के अनुसार, बीती शाम को थाने में मारपीट की सूचना मिली थी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक वहां मौजूद दूसरा पक्ष जिनके साथ मारपीट हुई, वह मौके से चले गए थे। इस वजह से मारपीट की इस घटना में FIR दर्ज नहीं की गई।