Local NewsSolan

23 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


कुनिहार(सोलन)। रामलीला जन कल्याण समिति कुनिहार के हनुमान जन्म उत्सव 23 अप्रैल को प्राचीन हनुमान मंदिर खटनाली में बड़े ही हर्ष व उल्लास के साथ मनाएगी। कुनिहार क्षेत्र के प्राचीन जल स्रोत खटनाली जहां प्रकृति ने अपनी अनुपम छटा बिखेरी है। ऊंचे वृक्षों की ठंडी छांव में कल कल बहता प्राकृतिक चश्मा व पक्षियों की कलरव ध्वनि के बीच विराजमान हनुमान जी की भक्ति में यहां मन राममय हो जाता है। बता दें कि रामलीला जन कल्याण समिति कुनिहार द्वारा गत वर्ष हनुमान जन्मोत्सव पर यहां भंडारा व जागरण आरंभ किया था, इस वर्ष भी पुनः पूर्ण आस्था के साथ 23 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा।रामलीला जनकल्याण समिति के सदस्यों ने हनुमान मंदिर को जाने वाले रास्ते व मंदिर परिसर की साफ सफाई की।मंदिर से प्राथमिक पाठशाला कुनिहार तक रोशनी की व्यवस्था की जाएगी,ताकि भक्त रात्रि में सुगमता से मंदिर तक पहुंच सके। लोगों के सहयोग से होने वाले इस आयोजन में समिति के सदस्य योगेश ने क्षेत्र के लोगों से अधिक से अधिक सहयोग देने व भंडारे व जागरण में पहुंच कर राम भक्त हनुमान जी का आशीर्वाद लेकर अपना जीवन सफल बनाने का आग्रह किया है।समिति के सदस्‍य योगेश ने यह जानकारी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *