AccidentLocal NewsManali

राहला फाल में गिरी पंजाब के पर्यटकों की जिप्सी, चालक समेत 10 घायल

हाइलाइट्स

गंभीर हालत में चालक मिशन अस्पताल में भर्ती
सभी घायल पंजाब के संगरूर के रहने वाले

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


मनाली। हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रोहतांग जा रहे पंजाब के पर्यटकों से भरी जिप्सी शुक्रवार को राहला फाल के समीप सड़क से नीचे ढांक में जा गिरी। इस घटना में चालक और नौ पर्यटक घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए मिशन अस्‍पताल लाया गया। जहां गंभीर घायल चालक को भर्ती कर लिया गया है। शेष को प्राथमिक उपचार के छु्ट्टी दे दी गई है। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि जिप्सी (एचपी 02 के 2553) का चालक दिले राम गाड़ी में पंजाब के नौ पर्यटकों को लेकर शुक्रवार सुबह रोहतांग दर्रा जा रहा था। चालक राहला फाल के समीप गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सड़क से नीचे ढांक की तरफ गिर गई। हादसा इतना खतरनाक था कि गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में सभी लोगों को चोटें आईं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मुकेश राठौर की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायलों को स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन से निकाल कर अस्पताल भेजा। घायलों में चालक दिले राम निवासी बालीचौकी, जिला मंडी मिशन अस्पताल में दाखिल है। उसे गंभीर चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

संगरूर के यह पर्यटक हुए हादसे में घायल


घायलों में शफीम (32) पुत्र मोहम्मद यक़ीर, मोहम्मद दिलशाह (39) पुत्र शाफी, मोहम्मद सद्दाम (30) पुत्र मोहम्मद यकीन, बाबर अली (33) पुत्र मोहम्मद मलाल, निशा (30) पत्नी मोहम्मद सद्दाम, समैया (32) पत्नी दिलशाह, अब्दुल सैय्यद (10) पुत्र दिलशाह, जुनैल (2) पुत्र दिलशाह, हीना (2) पुत्री मोहम्मद सद्दाम शामिल हैं। सभी पर्यटक पंजाब के संगरूर जिले के बताए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *