शराब पीकर बच्चों को पढ़ने वाले गुरुजी सस्पेंड
हाइलाइट्स
-
डिप्टी डायरेक्टर एलिमेंटरी एजुकेशन मंडी ने की कार्रवाई
-
ब्लॉक एलिमेंटरी एजुकेशन ऑफिस सजाओपिपलू हैडक्वार्टर फिक्स
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
गोहर(मंडी)। सराज के सरकारी प्राइमरी स्कूल शोबली में शराब पीकर बच्चों को पढ़ने वाले गुरुजी को शिक्षा विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंशन के बाद आरोपी टीचर खेम सिंह का हेडक्वार्टर ब्लॉक एलिमेंटरी एजुकेशन ऑफिस धर्मपुर के सजाओपिपलू किया गया है। यह कार्रवाई डिप्टी डायरेक्टर एलिमेंटरी एजुकेशन मंडी जिला ने की है।
बता दें कि बीते बुधवार को मंडी जिला के शोबली में खेम सिंह शराब के नशे में स्कूल पहुंचा और बच्चों को काम देकर सो गया। इसकी जानकारी जब एक बच्चे के परिजन को लगी तो वह स्कूल आए और टीचर से सवाल-जवाब करने लगे। इसका उन्होंने वीडियो भी शूट किया जो अब वायरल हो रहा है। शराब पीकर आए टीचर के बारे में जब बच्चे के पेरेंट्स को पता चला तो वह स्कूल पहुंचकर वीडियो बनाने लगे। उनके वीडियो बनाने पर टीचर बोलता है कि आप पीछे क्यों पड़े हो। मैंने बच्चों को काम दिया है।
-
शराब पीकर स्कूल आता है टीचर
वीडियो बनाने वाला व्यक्ति बच्चों से पूछता है कि टीचर स्कूल में कितने बजे पहुंचे? प्रेयर के बाद या पहले? एक बच्चा जवाब देता है कि प्रेयर के बाद। फिर व्यक्ति पूछता है कि टीचर ने दारू पी है क्या? इस पर एक तीसरी क्लास का बच्चा जवाब देता है कि टीचर दारू पीकर स्कूल आए हैं। वह कभी-कभी दारू पीकर स्कूल आते हैं।
-
टीचर ने कहा- रोज नहीं कभी-कभी दारू पीता हूं
इसके बाद व्यक्ति टीचर से सवाल करता हैं कि गुरु जी आपने दारू पी है? टीचर जवाब देता है कि उसने दारू पी है। वह रोज नहीं कभी-कभी दारू पीता है। व्यक्ति ने टीचर से कहा कि हम मेहनत मजदूरी कर बच्चों को पढ़ाते हैं और टीचर दारू पीकर स्कूल आते हैं। व्यक्ति कहता है कि विभाग टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। इस तरह शिक्षा विभाग ने वीडियो वायरल होने के बाद 24 घंटे के भीतर टल्ली टीचर को सस्पेंड कर दिया है।