खुशखबरी! मनाली से पांच सौ रुपए में करें लाहौल के स्नो प्वाइंटस की सैर
हाइलाइट्स
-
एचआरटीसी की इलेक्ट्रिक बस सेवा का संचालन शुरू
-
मनाली से सुबह 10:15 और 10:30 बजे चलेंगी बसें
-
स्नो प्वाइंट्स घुमाने के बाद शाम 5:30 बजे वापसी
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
मनाली। एचआरटीसी ने लाहौल के स्नो प्वाइंट्स के लिए इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू कर दिया है। सैलानी मात्र 500 रूपए में लाहौल के स्नो प्वाइंट्स के साथ अटल टनल रोहतांग और सोलंगनाला का भी आनंद उठा सकते हैं। दोनों बसों का संचालन मनाली के बस अड्डे से सुबह 10:15 बजे और दूसरी बस का संचालन 10:30 बजे होगा। स्नो प्वाइंट्स घुमाने के बाद बस शाम को करीब 5:30 बजे मनाली पहुंचा देगी। इससे सैलानियों को टैक्सियों में भारी भरकम किराया से राहत मिलेगी।
ऑनलाइन और ऑफलाइन कर सकते हैं बुकिंग
स्नो प्वाइंट्स घुमाने के बाद बस शाम को करीब 5:30 बजे मनाली पहुंचा देगी। पर्यटक इन बसों की बुकिंग ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी कर सकते हैं। आने वाले दिनों में निगम कोकसर, शिंकुला और रोहतांग को भी बसों को चलाने की योजना बना रहा है।