Local Newstransport

Good News Shimla: एचआरटीसी व निजी बस ऑप्रेटर की रुट व टाइमिंग की लड़ाई होगी खत्म

हाइलाइट्स

  • आरटीओ करेंगे बसों की टाइमिंग का रिव्यू

  • परिवहन निदेशक ने गठित की कमेटी

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला, गीता भारद्वाज। राजधानी शिमला शहर में निजी बस ऑप्रेटरों व एचआरटीसी बसों की टाईमिंग व रूटों का रिव्यू होगा। इसके लिए परिवहन निदेशक  ने मंगलवार को आरटीओ शिमला की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है। ये कमेटी अब आगामी 10 दिनों में प्राईवेट व एचआरटीसी की शिमला शहर में चलने वाली बसों की टाईमिंग व रूटों की रिव्यू करेगी और जांच करेगी कि कौन से बस रूट का समय दोनों आप्रेटरों के बीच क्लैश हो रहा है। कहां कहां एक ही समय पर प्राईवेट बसें और एच.आर.टी.सी की बसें एक साथ चल रही है। यदि इस जांच में पाया कि रूट क्लैश हो रहे हैं तो विभाग रूटों व समय सारिणी को सही करेगा। इसके लिए परिवहन विभाग ने दोनों ऑप्रेटरों की ज्वांइट मिटिंग भी बुलाई है जिसमें दोनों आप्रेटरों से बसों की टाईमिगं व रूट की जानकारी मांगी है। जैसे ही दोनों पक्ष ये समय सारिणी व रूट की जानकारी आर.टी.ओ को देंगे इसके बाद आर.टी.ओ की अध्यक्षता में दोनों पक्षों की बैठक होगी और रूटों व टाईमिंग को लेकर रोजाना बस अड्डों व रूटों के बीच हो रही लड़ाई का हल निकाला जाएगा। आर.टी.ओ शिमला का कहना है कि आगामी 10 दिनों में रूटों व टाइमिंग की रिव्यू रिपोर्ट परिवहन निदेशक को सौंपी जाएगी।

प्राईवेट बस ऑप्रेटरों का आरोप, बिना रूट व समयसारिणी की चल रही निगम की बसें


प्राईवेट बस ऑप्रेटरों का आरोप है कि शिमला शहर मेें एच.आर.टी.सी. बिना रूट परमिट व समय सारिणी के बसें चला रहा है। जिसके चलते आए दिन पुराना बस स्टैेंड व रूटों के बीच चालक परिचालक आपस में उलझ रहे हैं और आए दिनलड़ाई हो रही है। वहीं ये लड़ाई हाथापाई पर उतर आ रही है। जिससे प्राईवेट बस ऑप्रेटरों को घाटा उठाना पड़ रहा है। प्राईवेट बस आपॅ्रेटरों के पास शहर में 106 रूट परमिट है । वहीं निगम के 67 रूट परमिट हैं। जिसमें बसें सुबह से शाम कई ट्रिप लगाती है। ऐसे में अब ये रूटों व टाइमिंग की लड़ाई परिवहन विभाग के पास पहुंची है। विभाग अब पूरी जांच के  बाद रूटों व समय सारिणी की स्टीक जानकारी लेगा और दोनों की एक फाइनल समय सारिणी बनाएगा।

प्राईवेट बस आप्रेटरों और एचआरटीसी चालक परिचालकों की रूट परमिट व समय सारिणी को लेकर रोजाना हो रही लड़ाई को लेकर विभाग ने फै सला लिया है कि अब परिवहन विभाग रूटों व समय सारिणी की रिव्यू के बाद फाइनल बनने वाली रूटों व बसों समय सारिणी को विभाग की वैबसाइट पर भी अपलोड़ किया जाएगा। इसके बाद एच.आर.टी.सी प्रबंधन वर्ग सहित निजी बस ऑप्रेटर सहित शिमला शहर के यात्री भी बसों की समय सारिणी व रूट वैबसाइट पर देख सकेंगे। इससे एच.आर.टी.सी व प्राईवेट बस ऑप्रेटरों की आपस की असमजंस व लड़ाई खत्म होगी।

 

शिमला शहर में प्राईवेट बस ऑप्रेटरों व एचआरटीसी बस रूट व समयारिणी का रिव्यू किया जाएगा। इसके लिए परिवहन निदेशक ने एक कमेटी का गठन किया है। आर.एम शिमला व प्राइवेट बस ऑप्रेटरों से रूटों व समसारिणी की रिपोर्ट मांगी है। दोनों की एक ज्वाइंट मिटिंग की जाएगी और सभी रूटों के समय सारिणी की जांच होगी। इसके बाद परिवहन निदेशक को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। इसके बाद एक फाइनल ज्वांइट समय सारिणी तैयार की जाएगी। जिससे विभाग की वैबसाइट पर भी अपलोड किया जाएगा।
अनिल शर्मा, आरटीओ शिमला 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133