Good News: अवाहदेवी से अयोध्या बस सेवा शुरू,सीएम ने दिखाई हरी झंडी
हाइलाइट्स
-
प्रथम दर्शन सेवा के तहत यह पथ परिवहन निगम की 176वीं बस सेवा
-
अवाहदेवी से सुबह 06:10 व हमीरपुर से 07:30 बजे चलेगी बस
-
अवाहदेवी से अयोध्या के लिए 1647 प्रतिव्यक्ति होगा किराया
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
अवाहदेवी(हमीरपुर)। अवाहदेवी सेअयोध्या के लिए नई बस सेवा की शुरू हो गई है। बुधवार इस बस सेवा को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रथम दर्शन सेवा के तहत यह पथ परिवहन निगम की 176वीं बस सेवा होगी।जोकि इस योजना के तहत अयोध्या जाएगी I बस सेवा अवाहदेवी से सुबह 06:10 व हमीरपुर से 07:30 बजे चलेगी तथा अगले दिन सुबह 07:30 बजे अयोध्या पहुंचेगी I इस बस सेवा का अवाहदेवी से अयोध्या के लिए1647 किराया प्रति व्यक्ति होगा I यह बस सेवा अयोध्या से प्रात: 11:25 बजे हमीरपुर के लिए प्रस्थान करेगी तथा दूसरे दिन प्रात: 08:00 बजे हमीरपुर पहुंचेगी।
नए बस स्टैंड हमीरपुर की आधारशिला रखी
सीएम सुक्खू ने नए बस स्टैंड हमीरपुर की आधारशीला भी रखी। इसके निर्माण में 59 करोड़ खर्च होगा। इसका निर्माण 72 कनाल जमीन पर होगा, जो पक्का भरोह बाइपास में स्थित है। नया बस स्टैंड हमीरपुर छ: मंजिला होगा जिसमें दो मंजिलों में कार पार्किंग तथा दो मंजिलों में बस स्टैंड तथा दो मंजिलों में कार्यालय तथा दुकानें होंगी। आधुनिक बस स्टैंड जन सुविधाओं परिपूर्ण होगा।