EducationLocal NewsSolanSPORTS

वॉलीबाल में घनागुघाट विजेता और कराड़ाघाट उपविजेता

 

Post Himachal, Darlaghat


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट में धुन्दन खंड की अंडर-14 छात्र वर्ग की तीन दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। प्रतियोगिता में 18 पाठशालाओं के 216 छात्रों ने हिस्सा लिया। समारोह में स्थानीय पाठशाला की छात्राओ ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। धुन्दन खंड खेल प्रभारी दिनेश ठाकुर ने बताया कि वॉलीबाल में घनागुघाट विजेता और कराड़ाघाट उपविजेता रहा। कबड्डी में घनागुघाट विजेता और धुन्दन स्कूल की टीम उपविजेता रही। खो-खो में घनागुघाट विजेता और सरयांज उपविजेता रहा। बैडमिंटन में घनागुघाट विजेता और सारमा उपविजेता रहा। मार्च पास्ट में सरयांज ने पहला और घनागुघाट ने दूसरा स्थान हासिल किया। समापन समारोह में प्रदेश सरकार में मुख्य संसदीय सचिव व विधायक अर्की संजय अवस्थी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी भाग लेना चाहिए। इस तरह के खेलों में भाग लेने से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है। खिलाड़ी खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर भी अपना भविष्य संवार सकते हैं।

उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर अपने स्कूल,क्षेत्र और अपने अभिभावकों का नाम चमकाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। ताकि ग्रामीण स्तर के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय,अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी बेहतर प्रतिभा दिखा सकें। पाठशाला प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने मुख्यातिथि को शॉल,टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष परवीन ठाकुर,पंचायत प्रधान घनागुघाट मधु बाला,बीडीसी सदस्य दीपिका,सुरेन्द्र ठाकुर,धनी राम रघुवंशी,जगदीश ठाकुर,मनोज गौतम,राजेंद्र पंवर,उपमंडलाधिकारी अर्की यादविंदर पॉल, डीएसपी दाड़ला संदीप शर्मा,देवेन्द्र कौंडल,संजय शर्मा,रमेश ठाकुर,विद्या सागर ठाकुर,तनुज,जय सिंह ठाकुर सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *