DevolopmentLocal News

आज से मजदूरों की  दिहाड़ी बढ़ी और  शराब महंगी

 

हाइलाइट्स

  • नया वित्त वर्ष  शुरू होते ही केंद्र व राज्य की बजट घोषणाएं भी प्रभावी होंगी
  • प्रदेश के कर्मचारियों व पेंशनर का डीए का इंतजार भी समाप्त

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला।  नया वित्त वर्ष  शुरू होते ही केंद्र व राज्य की बजट घोषणाएं भी प्रभावी होंगी। हालांकि केंद्र सरकार ने लोकसभा कर चुनाव के कारण अंतरिम बजट पेश किया है, लेकिन प्रदेश सरकार का आम बजट है। ऐसे में राज्य में 1 अप्रैल से दिहाड़ीदारों को बढ़ी हुई दिहाड़ी मिलनी शुरू हो जाएगी। साथ ही पंचायती राज व स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों को भी बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा। इसके अलावा अब प्रदेश के कर्मचारियों व पेंशनर का डीए का इंतजार भी समाप्त होगा। उन्हें 4 फीसदी की दर से डीए की किस्त मिलनी भी शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने बजट भाषण में इनकी घोषणा की थी, जो सोमवर से लागू होगी। कर्मचारियों व पेंशनर्ज को डी.ए. देने से राज्य सरकार पर 580 करोड़ रुपए का प्रतिवर्ष अतिरिक्त व्यय बढ़ेगा। राज्य सरकार पर 12 प्रतिशत डी.ए. की 3 किस्तें लंबित हैं, जिसकी कर्मचारी और पैंशनर्ज पिछले 14 माह से इंतजार कर रहे थे। इसके अलावा राज्य के सभी दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी में 25 रुपए की बढ़ौतरी होगी। साथ ही आऊटसोर्स कर्मियों को 12,000 रुपए हर महीने दिए जाएंगे। पंचायत वैटर्नरी असिस्टैंट को 500 रुपए बढ़े हुए मानदेय के साथ 7500 रुपए मिलेंगे। साथ ही मनरेगा कामगारों को भी लाभ होगा। उनकी दिहाड़ी में 60 रुपए की बढ़ौतरी होगी तथा उन्हें अब 300 रुपए मिलेगी।

 

नई आबकारी नीति होगी लागू


हिमाचल में सोमवार से नई आबकारी नीति लागू होगी। आबकारी नीति लागू होने के बाद शराब महंगी हो जाएगी। नई आबकारी नीति की अधिसूचना पहले ही जारी की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त नई खनिज एवं खनन नीति के तहत प्रति टन रेत-बजरी निकालने पर 5 रुपए मिल्क सैस के लिए देने की व्यवस्था होगी। सरकार ने बजट में दूध का खरीद मूल्य बढ़ाने की घोषणा की है। नए वित्त वर्ष में मिल्कफैड द्वारा पशुपालको से गाय के दूध की खरीद का मूल्य 38 रुपए से 45 रुपए और भैंस का दूध 47 रुपए से 55 रुपए की खरीद शुरू होगी। पुलिस जवानों को मिलने वाली डाइट मनी 1000 रुपए मिलेगी। हालांकि बिजली की नई दरें भी वित्त वर्ष 2024-25 में लागू होंगी। बढ़ी हुई दरों का बोझ वहन करने के मकसद से सरकार को बिजली बोर्ड को करीब 700 करोड़ रुपए का उपदान देना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133