AccidentLocal NewsMandiShimla

हिमाचल में सड़क हादसों में महिला शिक्षक समेत छह‍ की मौत

हाइलाइट्स

  • ठियोग में कार खाई में गिरी शिक्षक की मौत

  • मंडी के बालीचौकी फागुधार में कार हादसे में तीन मरे

  • सिरमौर के सैनधार इलाके के महीपुर में टिप्‍पर की चपेट में आने से दो चचेरे भाईयों की मौत

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


 

बालीचौकी/मंडी/ठियोग। हिमाचल में गुरुवार को सड़क हादसे में शिक्षक समेत चार की मौत हो गई है। ठियोग के बलग में कार खाई में गिरने शिक्षक की मौत है। वहीं, मंडी जिला के बालीचौकी-सुधराणी सड़क के फागुधार में कार के अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरे नाले में गिरने से कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हुई है। ठियोग में बलग खड्ड में एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार महिला टीचर चला रही थी। कार अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर नीचे लुढ़क कर नदी में जा गिरी । 108 की सहायता से महिला को उपचार के लिए आईजीएमसी भेजा। महिला शिक्षका का नाम प्रज्ञा शर्मा गांव मोतु जुबड़ पंचायत नहोल बताया जा रहा है। उपचार के दौरान शिमला में महिला ने दम तोड़ दिया है। वहीं, सिरमौर जिला में वीरवार सुबह टिप्पर की चपेट में आने से 2 चचेरे भाइयों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है

मंडी हादसा


मंडी से मिली जानकारी के अनुसार बालीचौकी-सुधराणी सड़क के फागुधार में एक कार अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरे नाले में गिर गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन व पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। जानकारी के अनुसार करीब 12:00 बजे के आसपास एक ऑल्टो कार सुधराणी से बालीचौकी की तरफ आ रही थी। अचानक फागुधार के पास चालक के नियंत्रण खो जाने से कार गहरे नाले में जा गिरी। कार के गिरने की आवाज सुनकर क्षेत्र के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को खाई से निकालने की कोशिश की। साथ ही इसकी सूचना तुरंत पुलिस विभाग व 108 एंबुलेंस सेवा को दी। गहरी खाई होने के कारण शवों को बहार निकालने के लिए कड़ी मशव करनी पड़ी।

सिरमौर हादसा


सिरमौर जिला में वीरवार सुबह टिप्पर की चपेट में आने से 2 चचेरे भाइयों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। यह हादसा रेणुका जी थाना के अंतर्गत सैनधार इलाके के महीपुर में सामने आया। जानकारी के मुताबिक हादसा महीपुर के पास चलाना-नेहरसवार सड़क पर सुबह साढ़े 7 बजे के आसपास हुआ। बताया जा रहा है कि ईंटों से लदा टिप्पर नेहरसवार की ओर जा रहा था। इस दौरान चलाना के पास बाइक और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में हसन (21) पुत्र इब्राहिम और फारुख (20) पुत्र सैफ निवासी आंजी बाइक समेत टिप्पर की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि दोनों चचेरे भाई थे, जो दिहाड़ी-मजदूरी के लिए बाइक पर घर से निकले थे। हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम हादसे की जांच में जुटी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए ददाहू अस्पताल भेज दिया है। हादसे की पुष्टि एसपी रमन कुमार मीणा ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *