Local NewsSirmaur

अर्की के ऐतिहासिक बाड़ीधार मेले का विधिवत शुभारंभ

 

देवध्‍वनियों से पांच पांडवों का मिलन, मेले में माहौल रहा भक्तिमय

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


कुनिहार(सोलन),अक्षरेश शर्मा। अर्की उपमंडल के ऐतिहासिक बाड़ीधार मेले का शुक्रवार को विधिवत शुभारंभ हुआ। शुक्रवार को पांच पांडवों के मिलन पर वाद्य यंत्रों की मधुर स्वर धुन से भक्तिमय हो गया। सरयांज पंचायत के बाड़ीधार में सारमा,बुईला व देवधल से युधिष्ठिर के छोटे भाईयों के रथ पहुंचने पर यहां मेला आयोजित किया जाता है। धार्मिक मेला होने के चलते यहां सैंकड़ो श्रद्धालुओं ने अपना शीश नवाया व बाडेश्वर महादेव जी से क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना की। शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने बतौर मुख्यातिथि मेले में शिरकत की। उन्होंने बाड़ीधार पहुंचकर बाडेश्वर महादेव मन्दिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र की समृद्धि व सुख शांति की कामना की। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित करते हुए सभी को बाड़ीधार मेले की बधाई देते हुए कहा कि मेले हमारी संस्कृति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि मेले किसी न किसी देवी व देवताओं को आधार मानकर व श्रद्धा भाव से शुरू किया गया है। ऐसे आयोजनों से लोगों में आपसी भाईचारा व प्रेम बढ़ता है। कश्यप ने कहा कि सभी लोगों को अपनी संस्कृति के संरक्षण के लिए आगे आना चाहिए। बाड़ीधार क्षेत्र को जल्द ही बड़ी सौगात दी जाएगी व अर्की उपमंडल के विकासात्मक कार्यो को भी प्राथमिकता से किया जाएगा। इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष रत्न सिंह पाल, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राजेंद्र ठाकुर,सरयांज पंचायत प्रधान रमेश ठाकुर,भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश ठाकुर,आशा परिहार,प्रतिभा कंवर,राकेश गौतम,सन्तोष शुक्ला,योगेश गौतम,प्रेम चोपड़ा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *