पहले सैनिक स्कूल परीक्षा की पास, अब जेएनवी में हुआ चयन
- चौहारघाटी की दुर्गम केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला वरधाण में जश्न
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
पधर(मंडी), विशाल भोज। पधर उपमंडल की दुर्गम चौहारघाटी की राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला वरधाण के दो मेधावी छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए चयनित हुए हैं। दोनों मेधावियों के चयन से जहां स्कूल में जश्न का माहौल है। वहीं गांव में भी खुशी की लहर छाई है।
केंद्रीय मुख्याध्यापक माधव सिंह ने बताया कि छात्र अंकुश ठाकुर और नवनीत दोनों मेधावी दुर्गम ग्रामीण क्षेत्र और साधारण परिवार से सबंध रखते हैं। माता-पिता कृषक हैं। दोनों मेधावियों ने गत माह सैनिक स्कूल की परीक्षा उतीर्ण की थी, अब जवाहर नवोदय के लिए चयनित हुए हैं।
उन्होंने मेधावी छात्रों और स्वजनों को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।