AccidentLocal NewsMandi

रिहायशी ईलाके को बचाने के लिए आग की लपटों में कूद पड़े दमकल, वन और पुलिस विभाग के जवान

 

  • शहर से 22 किलोमीटर दूर ऐहजू के त्रामट में मंगलवार देर रात आग की घटना से सात हैक्टेयर सरकारी व निजी भूमि को भारी नुकसान

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


जोगेंद्रनगर (मंडी)।मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में मंगलवार देर रात आंधी तूफान से जंगल की आग की एक बड़ी घटना से रिहायशी ईलाके को बचाने के लिए दमकल, पुलिस और वन विभाग के जवान आग की लपटों में भी कूद पड़े। इससे बड़ा जानी नुकसान होते-होते टल गया। जंगल की आग से कुछ ही मीटर दूर रिहायशी ईलाके को बचाने के लिए दो घंटे की जदोजहद में तीनों विभागों के जवानों ने अगर देर रात को साहस नहीं दिखाया होता तो सुबह के उजाले का मंजर बेहद भयानक होता। जोगेंद्रनगर शहर से करीब 22 किलोमीटर दूर ऐहजू के समीप त्रामट गांव में सड़क किनारे भड़की आग जब वन विभाग के जंगलों में पहुंच गई तो हर और चीखो पुकार से ईलाका गूंज पड़ा। इससे पहले की कोई बड़ी अनहोनी घटना हो जाती आसपास के लोगों ने पुलिस, दमकल और वन विभाग को सूचना दी। देर रात करीब नौ बजे तक आग का भयावह रूप देखकर सबसे पहले वन विभाग के जवानों के साथ दमकल विभाग के प्रशामकों ने मोर्चा संभाला। लेकिन बेकाबू हो चुकी आग पर काबू पाने के लिए पुलिस चोकी चौंतड़ा के जवानों को भी आग की लपटों में कूदना पड़ा। देर रात करीब 11 बजे तक आग पर काबू पाने के बाद साथ लगते रिहायशी ईलाके के लोगों को राहत मिल पाई। बुधवार को वन परिक्षेत्र जोगेंद्रनगर के रेंज ऑफिसर अक्षय राणा ने आग की इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वन खंड चौंतड़ा के अधीन आने वाले त्रामट सड़क के साथ जंगल में आग लगने की सूचना उन्हें देर रात करीब आठ बजे प्राप्त हुई जब वह घटना स्थल में पहुंचे तो दो हैक्टेयर जंगल आग की चपेट में आ चुका था। बताया कि इससे पहले देर शाम करीब साढ़े पांच बजे भी आग पर काबू पा लिया गया था लेकिन आंधी तूफान से फिर आग सुलग जाने से 4.5 हैक्टेयर सरकारी भूमि को नुकसान पहुंचने के बाद बहुमूल्य वन संपदा का भी 2.20 हैक्टेयर भूमि चपेट में आ गई। बताया कि अगर पुलिस, दमकल विभाग के साथ वन विभाग के जवानों ने समय रहते आग पर काबू नहीं पाया होता तो कुछ ही दूरी पर सटे रिहायशी ईलाका भी जलकर राख हो जाता।

मंगलवार देर रात करीब 9 बजकर 9 मिनट पर जोगेंद्रनगर शहर से करीब 22 किलोमीटर दूर त्रामट के समीप जंगल में आग से एक रिहायशी के भी चपेट में आने की सूचना जैसे ही दमकल विभाग को मिली तो प्रशामकों के साथ दमकल विभाग का फायर टैंडर घटना स्थल में पहुंचा और आग पर काबू पाने का कार्य शुरू हुआ। अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो रिहायशी ईलाके के साथ बहुमूल्य वन संपदा का एक बड़ा हिस्सा भी जलकर राख हो जाता। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद देर रात करीब 11 बजे जंगल की आग को काबू पाकर दमकल विभाग के जवान वापिस पहुंचे।
कर्म चंद, प्रभारी दमकल विभाग जोगेंद्रनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *