AccidentLocal NewsMandi

कोटरोपी के पास चलती कार में भड़की आग,चंद मिनटों में हुई राख, सभी सुरक्षित

हाइलाइट्स

  • राजस्थान के जयपुर से हिमाचल घूमने आए पर्यटकों के साथ हुआ हादसा
  • धर्मशाला से मंडी लौट रहे थे पर्यटक, बीच रास्ते मे हुई घटना

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी 


पधर(मंडी), विशाल भोज। मंडी-पठानकोट राष्ट्रीय उच्च मार्ग में पधर के कोटरोपी स्थित सदवाड़ी मोड़ के पास एक चलती कार में अचानक आग भड़क गई। कार में सवार पर्यटक राजस्थान के जयपुर से हिमाचल घूमने आए थे। जो धर्मशाला से वापस कुल्लू मनाली जा रहे थे। अचानक ही कार में आग भड़क गई। कार में सवार दोनों यात्री मुस्तैदी से बाहर निकले। जबकि कार चंद मिनट में ही भयानक लपटों से पूरी तरह जलकर राख हो गई। सूचना मिलते ही
अग्निशमन विभाग का वाहन भी मौके पर पहुंचा। लेकिन तब तक चहुं ओर से आग की लपटों से घिरी कार पूरी तरह राख हो चुकी थी। घटना बुधवार दोपहर करीब दो बजे हुई।

राजस्थान के जयपुर निवासी कार सवार पर्यटक अरुण चौधरी और अमन यादव ने बताया कि वे अपने दो अन्य दोस्तों के साथ बीते सोमवार को ही हिमाचल घूमने आए थे। चिंतपूर्णी, ज्वाला जी, कांगड़ा होते हुए बीते मंगलवार को धर्मशाला निवासी दोस्त पुष्कर धीमान के पास ठहरे हुए थे। जहां से आज पुष्कर के साथ कुल्लू मनाली का कार्यक्रम था। कोटरोपी के सदवाड़ी मोड़ के पास अचानक कार की ब्रेक लगना बंद हो गई।
कार को मुश्किल से हैंड ब्रेक के सहारे सड़क किनारे रोका। खड़ा होते ही आगे बोनट में आग की चिंगारी की आवाज आने लगी। दोनों दोस्त मुस्तैदी से खिड़की खोल कर बाहर निकले। गाड़ी एकदम से चहुं ओर से आग की लपटों से घिर गई और बीस मिनट के भीतर जलकर राख हो गई। इस दौरान
एनएच के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। लोगों ने घटना की स्पॉट वीडियो को सोशल मीडिया में भी जमकर शेयर किया। दूसरी कार में सवार अन्य दो दोस्तों को मोबाइल पर इसकी सूचना दी। अमन यादव ने बताया कि निशान मोटर्स की डीजल वर्जन कार उन्होंने वर्ष 2013 में ही ली थी। आज मंडी में रात्रि विश्राम करने उपरांत गरूवार को कुल्लू, मनाली और रोहतांग जाने की योजना बनाई थी। जो अब धरी रह गई। डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने बताया कि कोटरोपी के पास अचानक आग लगने से कार क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आग किन कारणों से लगी यह छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *