Local NewsMandi

जोगेंद्रनगर में 487 आग की घटनाओं में दमकल ने बचाई एक अरब की संपति, 46 जिदंगियां

हाइलाइलाट्स

  • कैमिकल, डीजल, पैट्रोल व बिजली की हाई बोल्टेज तारों में फैली आग पर काबू पाने में भी सक्षम है दमकल विभाग: कर्म सिंह

  • हाईटैक हुए दमकल विभाग के बेड़े में शामिल है वाटर मिस्ड व सीओटू के उपकरणों से अब आग पर काबू पाना नहीं रहा मुश्किल

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


जोगेंद्रनगर(मंडी), राजेश शर्मा। दमकल चोकी जोगेंद्रनगर के प्रभारी कर्म सिंह ने कहा कि हाईटैक उपकरणों के मिलते ही दमकल चोकी कैमिकल व बिजली की हाई वोल्टेज तारों में फैली आग को बुझाने में भी सक्षम है। सीओटू व वाटर मिस्ड से दमकल के जवान पैट्रोल, डीजल की आग को भी बड़ी आसानी से काबू पा रहे हैं। टाईप टू के हाईटैक वाटर टैंडर में डिजास्टर सुविधा से सबंधित वह तमाम उपकरण लैस हैं जिससे चंद मिनटों में ही बड़े से बड़े रैस्कयू को पूरा करने में मददगार साबित हो रहे हैं। मंडी के जोगेंद्रनगर में अग्निशमन सेवा सप्ताह के शुभारंभ पर दमकल चोकी के प्रशामकों को संबोधित करते हुए कर्म सिंह ने कहा कि किसी भी प्राकृतिक व अप्राकृतिक घटना से आमजन को सुरक्षित बचाने के लिए दमकल के प्रशामकों का सदैव ही अहम योगदान रहता है। बताया कि वर्ष 2018 में उपमंडल पधर के कोटरोपी में आई भयंकर त्रासदी के दौरान भी स्थानीय दमकल विभाग ने अहम भूमिका निभाई थी जबकि चौहार घाटी के दुर्गम क्षेत्रों में घटी आग की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए भी दमकल विभाग हमेशा आगे रहा है। इसके अलावा गर्मी के मौसम में वन संपदा केा भी आग की घटनाओं से बचाने में दमकल के जवान अपनी जान पर जोखिम उठाते रहे हैं। उन्होंने बताया कि 2012 में जोगेंद्रनगर में संचालित दमकल चोकी के द्वारा अब तक करीब 487 अलग-अलग प्रकार की अग्निकांड व प्राकृतिक आपदाओं में करीब 98 करोड़ 36 लाख रूपये की संपति को नष्ट होने से बचाया गया है। 226 रैस्कयू अभियान मंे 46 जिदंगियां भी बचाई है। इनमें सड़क दुर्घटनाओं में हुए दर्दनाक हादसे शामिल रहे। दमकल के जवानों को प्रशासन ने कई मर्तबा सम्मानित भी किया। सोमवार को अग्निशमन सेवा सप्ताह दिवस के शुभारंभ पर दमकल चोकी के जवानों ने शहर के पैट्रोल पंपों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पहुंचकर अचानक आग लगने पर इसे काबू पाने की जानकारी देते हुए जोगेंद्रनगर दमकल चोकी के कर्म सिंह ने बताया कि सात दिवसीय अग्निशमन सेवा सप्ताह में उपमंडलवासियों को आग से बचने के उपाय बताए जाएगें। इस दौरान मॉकड्रिल का भी आगाज किया जाएगा। इससे पहले चोकी बोम्बे डॉकमार्ड में लगी भीषण आग को बुझाते हुए दमकल विभाग के शहीद हुए 66 से अधिक कर्मचारियों व अधिकारियों को भावहीन श्रद्धाजंली दी और आत्मा शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *