जोगेंद्रनगर के ढेलू में एलपीजी गैस सिलेंडर में भड़की आग, अफरातफरी
-
दमकल विभाग की मुस्तैदी से राख होने बच गई 12 कमरों की तीस लाख की संपति
पोस् ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
मंडी के जोगेंद्रनगर के नजदीकी ग्रामीण क्षेत्र ढेलू में एलपीजी गैस सिलेंडर में अचानक आग लग जाने से अफरा तफरा फैल गई।दो रिहायशी मकानों के मध्य पेश आई इस आग की घटना पर अगर दमकल विभाग ने त्वरित काबू न पाया होता तो 12 कमरों की करीब तीस लाख की संपति भी जलकर राख हो जाती। बुधवार देर रात ढेलू के धर्मवीर के रिहायशी मकान में आग की यह घटना करीब नौ बजे की बताई जा रही है। 15 से बीस लोग जब अपने-अपने कमरों में सौ रहे तभी अचानक गैस सिलेंडर में रिसाव शुरू हुआ और आग भड़क गई और एक कमरे में रखा सामान भी जलकर राख हो गया। आग पर काबू पाने को लेकर जब कोई भी हिम्मत नहीं जुटा पाया तो दमकल विभाग की टीम को मौके पर बुलाना पड़ा। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इससे पहले आसपास के लोगों ने शौर मचाकर दो रिहायशी मकानों में मौजूद 15 से बीस लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया था। दमकल विभाग जोगेंद्रनगर के प्रभारी कर्म सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात ढेलू के समीप एक रिहायशी मकान में गैस सिलेंडर में भड़की आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बताया कि अगर गैस सिलेंडर फट जाता तो मौके पर मौजूद लोगों की जान भी जा सकती थी। अनुमानित तीस लाख रूपये की बहुमूल्य संपति 12 कमरों की बचाई जा चुकी है। जबकि हजारों का नुकसार आग की इस घटना से हुआ है। जोगेंद्रनगर के ढेलू में गैस सिलेंडर से भड़की आग की जानकारी राजस्व विभाग को मिली है।
नुकसान का आंकलन विभाग के द्वारा किया जाएगा और नियमों के अनुसार ही आर्थिक सहायता प्रभावित परिवारों को दी जाएगी बहरहाल आग की इस बड़ी घटना में कोई भी जानी नुकसान नहीं पहुंचा है।
डॉ मुकुल शर्मा, तहसीलदार जोगेंद्रनगर