CRIMELocal NewsMandi

शहर के लक्ष्मी बाजार में सेंधमारी का प्रयास

  • नगर परिषद क्षेत्र की आरंभ सीमा में एक रिहायशी घर के ताले टूट जाने से लोगों में फिर दहशत

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


जोगेंद्रनगर(मंडी), राजेश शर्मा। मंडी के जोगेंद्रनगर में सुदृढ़ कानून व्यवस्थाके दावे फिर से खोखले साबित हुए हैं।पुलिस का खौफ उपमंडल में शातिर चोर गिरोह को नहीं है और सिलसिलेबार चोरीकी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस केसुरक्षा प्रबंधों के दावों की हवा निकल रहीहै। चौंतड़ा पुलिस चोकी के अधीन आनेवाले भैरू गांव और यहां के साथ लगतेसूजा गांव में लाखों की चोरी की वारदातका मामला अभी सुलझा ही नहीं था किनगर परिषद जोगेंद्रनगर की आरंभ सीमालक्ष्मी बाजार में फिर एक रिहायशी मकानके ताले तौड़कर चोर गिरोह ने नकदी व गहनों पर हाथ साफ करने का प्रयास किया है। स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाएहैं और पीड़ित परिवार की शिकायत परआवश्यक कानूनी कार्रवाई भी अमल मेंलाना शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी केअनुसार शहर के लक्ष्मी बाजार में रेलवेलाईन के नजदीक एक किराए के कमरे मेंरह रहे अमृतसर के निवासी सतनाम औरउनकी पत्नी सुखविंद्र जब घर पर मौजूदनहीं थे तो शातिर चोर गिरोह ने दरवाजे काताला तौड़कर घर के अंदर मौजूद दोअटैची, दो ट्रंक को खंगाल कर नकदी औ रगहनों पर हाथ साफ करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाये है। कमरे से चुराया गया सामान कुछ दूरी पर रेलवेलाईन में भी फैंक दिया था। जिसे आसपास के लोगों ने रिकवर किया है। हैरत की बात है कि चोर गिरोह आधी रात को कमरे कादरवाजा तौड़कर काफी देर तक चोरी कीवारदात को अंजाम देते रहे लेकिन किसीको भी इसकी भनक नहीं लगी। मामले कीजांच कर रहे पुलिस थाना जोगेंद्रनगर केसब इंस्पैक्टर मुन्शी राम ने बताया कि चोरीकी इस वारदात में कोई भी बड़ी नकदी वगहनों पर हाथ साफ नहीं हुआ है।शिकायतकर्ताओं की शिकायत पर पुलिसआवश्यक कार्रवाई अमल में ला रही है।थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया किपुलिस की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षणकर लिया है और जल्द ही चोर गिरोह कोदबोच लिया जाएगा। बता दें कि बीते कुछदिन पहले तलकेहड़ पंचायत के भैरू गांवमें परिवार को बंधक बनाकर चार लाखरूपये के गहने और नकदी पर हाथ साफहुआ था। सूजा गांव में भी दो लाख रूपयेकी चोरी की वारदात अभी तक सुलझ नहींपाई है। उपमंडल के धार्मिक स्थलों में भीचोरी की वारदात में चुराई गई संपति केअधिकांश मामलों में पुलिस के हाथ खालीहै।

जोगेंद्रनगर उपमंडल में चोरी की वारदातोंको सुलझाने में स्थानीय पुलिस प्रयत्नशीलरही है। भैरू व सूजा में हुई चोरी की दोवारदातों को सुलझाने के लिए बैजनाथ वजोगेंद्रनगर पुलिस की कार्रवाई जारी है।बुधवार को नगर परिषद क्षेत्र जोगेंद्रनगर केलक्ष्मी बाजार के एक रिहायशी मकान मेंहुई चोरी की वारदात को सुलझाने के लिएपुलिस पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्यकर रही है।

दिनेश कुमार, डीएसपी पधर


“Disclaimer: While we strive for accuracy, all content is provided for informational purposes only. We make no guarantees regarding reliability. Use discretion and verify information independently.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *