पर्यावरण संरक्षण समय की मांग : राज्यपाल
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
सोलन। राज्यपाल ने सोलन में पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश दिया। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने सोलन के शमलेच में सभ्या री-फोरेस्टर द्वारा आयोजित 9वें वृक्षारोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कहा कि पर्यावरण संरक्षण समय की मांग है। वृक्षरोपण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक पेड़ लगाना रहा ताकि पर्यावरण को संरक्षित रखा जा सकें ।
इस दौरान एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें पेंटिंग सहित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को पर्यावरण संरक्षण बारे जागरूक किया गया। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बताया की सभी लोगों को इस से जुड़ना चाहिए व अत्याधिक पेड़ लगाने चाहिए व उनका संरक्षण भी करना चाहिए। वहीं उन्होंने नशा मुक्त अभियान में भी सभी की सहभागिता मांगी है । उन्होंने कहा कि के केंद्र सरकार के आदेशों के बाद उन्होंने नशा मुक्त अभियान पर बल दिया है यह कार्य पुलिस का नहीं है इसमें सभी को जागरूक होना चाहिए ताकि नशेड़ियों पर लगाम लगाई जा सके।