CRIMELocal NewsMandi

तलकेहड़ पंचायत में प्रवासियों का प्रवेश निषेध, ग्रामीणों के आक्रोश के बाद हरकत में आई पुलिस

  • मंडी कांगड़ा सीमा से सटी पंचायत में चोरी की दो बड़ी वारदातों के बाद पंचायत प्रधान ने पुलिस से बाहरी राज्य के लोगों को पंचायत में रोक लगाने का सौंपा प्रस्ताव

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी 


जोगेंद्रनगर(मंडी)। मंडी – कांगड़ा सीमा से सटी तलकेहड़ पंचायत में प्रवासियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का फरमान पंचायत प्रधान शूचिका ने जारी कर दिया है। पंचायत के भैरू गांव और साथ लगते गांव सूजा में चोरी की दो बड़ी वारदातों में बाहरी राज्य के लोगों की संलिप्तता की आशंका जताते हुए बाहरी राज्य के लोगों को पंचायत में अनावश्यक घूमने पर रोक लगा दी है। इस संदर्भ में पुलिस चोकी चौंतड़ा में भी पंचायत प्रधान ने ग्रामीणें के साथ पहुंचकर चोकी प्रभारी को प्रस्ताव सौंपा है। सोमवार को पुलिस की टीम के साथ पंचायत प्रधान शूचिका ने चोरी की वारदात वाले घर में पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और अपनी मौजूदगी में पुलिस की अभी तक की कार्रवाई से अवगत करवाया। इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि बाहरी राज्य के लोगों की बढ़ती संख्या और इनसे पूछताछ को लेकर पुलिस विभाग की ढीली कार्रवाई के चलते चोरी की वारदातों का ग्राफ विकास खंड चौंतड़ा में बढ़ा है। ग्रामीणों के मुताबिक पूर्व में भी चोरी की वारदातों में बाहरी राज्य के लोगों की मिलिभक्त अधिक पाई गई है। बीते सप्ताह दो घरों में चोरी की वारदातों में भी बाहरी राज्य के लोगों में शक की सूई घूम रही है इसलिए इन पर रोक लगाना बेहद आवश्यक हो गया है। आक्रोशित ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए पंचायत प्रधान शूचिका और पुलिस चोकी चौंतड़ा के प्रभारी एएसआई संजीव कुमार ने कहा कि पुलिस अपनी रोजाना की कार्रवाई में बाहरी राज्य के लोगों पर भी नजर बनाए हुए हैं। बताया कि पुलिस चोकी चौंतड़ा में पंजीकृत प्रवासियों को ही प्रवेश की अनुमति कुछ चुनिदां दिनों के लिए दी जा रही है। वहीं चोरी की वारदात को सुलझाने पर बीते चार दिनों की कार्रवाई सार्वजनिक करते हुए बताया कि 50 से अधिक संदिग्ध लोगों से पुलिस ने पूछताछ कर जो जानकारियां जुटाई है उसी के आधार पर आरोपित सलाखों के पीछे होगें। बताया कि पुलिस ने वारदात वाली जगह से डंप डाटा भी उठाया है और मोबाईल लोकेशन के आधार पर चोरी की वारदात को सुलझाने में पुलिस जुटी है।

तलकेहड़ पंचायत में बाहरी राज्य के लोगों पर रोक लगाने का प्रस्ताव पुलिस को सौंपा है। पंचायत प्रतिनिधी भी इस विषय में जल्द प्रस्ताव पारित करेगें।बहरहाल चोरी की वारदात से सहमे पीड़ित परिवार के सदस्यों से सोमवार को पुलिस की मौजूदगी में मुलाकात चुराई गई नकदी और गहनों पर पुलिस की कार्रवाई से अवगत करवाया गया है। इस दौरान पुलिस विभाग ने जल्द आरोपितों को दबोचने का भरोसा भी दिलाया है।

शूचिका प्रधान, तलकेहड़ पंचायत, विकास खंड चौंतड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *