6 जून को बीएड कोर्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा
हाइलाइट्स
-
बढ़ी हुई फीस अगले सत्र से मान्य होगी
-
निजी बीएड काॅलेजों में भी लागू होगी बढ़ी हुई फीस
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला।हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय बीएड कोर्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 6 जून को आयोजित करेगा। इसके लिए विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। एचपीयू द्वारा आयोजित की जाने वाली इस प्रवेश परीक्षा के लिए प्रोस्पैक्टस को फाइनल करने का कार्य अमल में लाया जा रहा है।
प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश में स्थापित निजी बीएड कालेजों में फीस वृद्धि को हरी झंडी मिलने के बाद बीते 3 फरवरी को उच्च शिक्षा विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की थी। अब मंडी स्थित सरदार पटेल यूनिवर्सिटी (एसपीयू) द्वारा उसके अधीन निजी बीएड काॅलेजों में फीस वृद्धि की अधिसूचना जारी कर दी गई है। अब हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) बीएड की प्रवेश परीक्षा के दृष्टिगत तैयार किए जा रहे प्रोस्पैक्ट्स में निजी बीएड काॅलेजों का नया फीस स्ट्रक्चर शामिल करेगा। यानी कि अगले शैक्षणिक सत्र से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अधीन आए 9 जिलों के निजी बीएड काॅलेजों में बढ़ी हुई फीस लागू होगी। प्रोस्पैक्टस जारी होते ही इसमें शामिल फीस स्ट्रक्चर अगले सत्र से मान्य होगा। अप्रैल माह के आखिर में या फिर मई की शुरूआत में ही बीएड का प्रोस्पैक्टस जारी हो जाएगा और इसके साथ ही प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
निजी बीएड काॅलेजों में भी लागू होगी बढ़ी हुई फीस, एसएफआई ने किया विरोध
निजी बीएड काॅलेजों में फीस वृद्धि के निर्णय का विरोध जारी है। बीते दिनों पूर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इसका विरोध किया था और अब एसएफआई ने भी फीस वृद्धि के निर्णय का विरोध किया है। एसएफआई के राज्य अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग की अधिसूचना के आधार पर निजी बीएड काॅलेजों में करीब 20 हजार रुपए फीस में बढ़ोतरी करने वाला निर्णय विद्यार्थियों व अभिभावकों पर आर्थिक भार बढ़ाने वाला फरमान है। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर भारी भरकम फीस बढ़ाकर विद्यार्थियों की जेबों में डाका डालना चाहती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में बीएड की लगभग 8 हजार से अधिक सीटें निजी काॅलेजों में हैं और इस फीस वृद्धि से कई विद्यार्थी प्रवेश लेने से वंचित रहे जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगले सत्र से सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी ने अपने अधीन आने वाले निजी बीएड काॅलेजों में करीब 20 हजार रुपए फीस बढ़ा दी है और अब यही फीस स्ट्रक्चर एचपीयू के अधीन निजी बीएड काॅलेजों में भी लागू होगा। उन्होंने कहा कि एसएफआई की राज्य कमेटी मांग करती है कि तुरंत प्रभाव से इस निर्णय को वापस लिया जाए अन्यथा एसएफआई प्रदेश भर के छात्रों को लामबंद करते हुए प्रदेश सरकार व प्रशासन के खिलाफ आंदोलन शुरू करेगी।