EducationEmploymentLocal News

चुनावी शोर के बीच रोजगार, लंबी जद्दोजहद के बाद जेओए-आईटी के 429 पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू

 

हाइलाइट्स

  • जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी पोस्ट कोड 817 के 479 पदों के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया की तिथियां घोषित

  • 16 मई से 31 मई तक चलेगी मूल्याकंन प्रक्रिया

पोस्ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला, गीता भारद्वाज। चुनावी शोर के बीच हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग हमीरपुर ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी पोस्ट कोड 817 के 479 पदों के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया की तिथियां घोषित कर दी गई हैं। मूल्यांकन प्रक्रिया 16 मई से 31 मई तक चलेगी। इसकी सूचना वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अभ्यर्थियों को इसके लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस भी आ चुके हैं। अभ्यर्थी सालों से चयन की उम्मीद लगाए थे।

  • न्यायालय तक पहुंचा था मामला

    यह मामला न्यायालय तक में पहुंचा था। आयोग ने उन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया, जिन्होंने पूर्ववर्ती एचपी कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के 14 जुलाई 2021 से 26 अगस्त 2021 और एक फरवरी 2022 से 24 फरवरी और 22 जून 2002 तक आयोजित टाइपिंग स्किल टेस्ट में भाग लिया था।
  • 2021 इस दिन हुआ था लिखित टेस्ट

    लिखित टेस्ट जो 21 मार्च 2021 को हुआ था उसमें मेरिट में आए अभ्यर्थियों में से 1375 को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए चयनित किया है। इसमें एक सीट पर तीन और चार अभ्यर्थी आ रहे हैं। इन 479 पदों में सामान्य वर्ग के 150, सामान्य ईडब्ल्यू वर्ग के 66, सामान्य (डब्ल्यूएफएफ) के 13, ओबीसी के सामान्य 27 पद, ओबीसी (बीपीएल) के 27, ओबीसी (डब्ल्यूएफएफ) के तीन व एससी सामान्य के 94, एससी बीपीएल के 07 पद और एससी (डब्ल्यूएफएफ) के छह, एसटी सामान्य के 23, एसटी बीपीएल के दो और एसटी (डब्ल्यूएफएफ) का एक पद शामिल है।
  • क्या कहते हैं राज्य चयन आयोग के प्रशासनिक अधिकारी

    प्रदेश राज्य चयन आयोग के प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र सांजटा कहते हैं कि जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 817 के 479 पदों के लिए 1375 अभ्यर्थियों को मूल्यांकन परीक्षा 16 मई से 31 मई के बीच होगी।
  • कांग्रेस सरकार के प्रयासों

    कांग्रेस सरकार के प्रयासों से ही वर्षों से अटका जेओए-आईटी का परीक्षा परिणाम घोषित हो पाया है। पिछली भाजपा सरकार की कारगुजारियों के कारण मामला अदालत में पहुंचा। कांग्रेस सरकार ने कोर्ट में नामी वकीलों से पैरवी करवाई। सरकार के इन्हीं प्रयासों से कोर्ट ने परीक्षा परिणाम निकालने को अनुमति दे दी।-संजय अवस्थी, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133