बिजली बोर्ड: माह में कितने दिन रहे उपस्थित, इसी हिसाब से मिलेगा वेतन
हाइलाइट्स
-
अब बिजली बोर्ड में बोयोमैट्रिक पे सॉफ्टवेयर से हिसाब से बनेगी कर्मियों की सैलरी
-
बोर्ड प्रबंधन ने ऑफिस ऑर्डर किए जारी, कर्मचारियों के लिए नई एसओपी जारी
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला,गीता भारद्वाज।बिजली बोर्ड कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। अब बोर्ड में कर्मचारियों की मासिक सैलरी बायोमैट्रिक पे साफ्टवेयर के हिसाब से ही बनेगी। बोर्ड प्रबंधन ने बायोमैट्रिक हाजिरी को पे सॉफ्टवेयर के साथ लिंक यानी जोड़ दिया है। ऐेसे में अब माह में कितने दिन कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित रहा और कितने दिन अनुपस्थित इसी हिसाब वेतन बनेगा और कर्मचारियों को वेतन दिया जाएगा। बायोमैट्रिक से हाजरी लगाने का ये निणर्य सभी कर्मचारियों के लिए लागू होगा। जिसमें फील्ड कर्मचारी भी शामिल रहेंगे। इस संबध में बोर्ड प्रबंधन ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं और बायोमैट्रिक से हाजिरी लगाना अनिवार्य किया है। वहीं बोर्ड की की ओर से बोर्ड के अधिकारियों, कर्मचारियों व फील्ड कर्मचारियों को एसओपी भी जारी की है। एसओपी के तहत कर्मचारी को छुट्टी लेने से पहले आवेदन करने अनिवार्य और उसे स्वीकृति मिलना जरूरी होगा। इसके बाद ही कर्मचारी को छुट्टी मिलेगी। इसके अतिरिक्त निर्देशों में ये भी कहा गया है कि बिजली बोर्ड में अधिकारियों से जुड़े निजी सचिव, निजी सहायकों, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को संबधित अधिकारी को व्यक्तिगत रूप से सूचित किए बिना कार्यालय नहीं छोडऩा पड़ेगा। कार्यालय छोडऩे से पहले अधिकारी को सूचित करना अनिवार्य होगा। एस.ओ.पी के तहत कार्यालय में 9 बजे हाजिरी लगना शुरू हो जाएगी। वहीं कार्यालय का समय सुबह 10 से 5 बजे तक का होगा।