बिजली बोर्ड कर्मचारियों ने एमडी के खिलाफ़ फिर खोला मोर्चा
हाइलाइट्स
-
OPS बहाल करने की दोहराई मांग
-
समाधान न होने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड एंप्लॉयज एसोसिशन ने एमडी हरिकेश मीणा के खिलाफ़ फिर से मोर्चा खोलते हुए सरकार से स्थाई एमडी की नियुक्ति की मांग उठाई है। शिमला में हुई एसोसिएशन की राज्य स्तरीय बैठक में बोर्ड के कर्मचरियों के विभिन्न मुद्दो पर चर्चा और आगामी रणनीति बनाई गई। बैठक में बिजली बोर्ड के कर्मचारियों के लिए OPS बहाली की मांग को भी दोहराया गया।
यूनियन के महासचिव हीरालाल वर्मा ने बताया कि वर्तमान बिजली बोर्ड प्रबन्धन की गलत कार्यशैली के को लेकर आज एक डिटेल्स ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा गया है। जिसमें मेनेजमेंट के बोर्ड विरोधी और कर्मचारी विरोधी कार्यशैली को विस्तृत रूप से बताया गया है।स्मार्ट मीटर और अन्य तकनीकी विकास के जो काम किये गए उनके लिय अब केंद्र से ग्रांट की अवधि समाप्त हो गई है जो सिर्फ मेनेजमेंट की देरी के कारण हुआ है। प्रदेश मे पुरानी पेंशन बहाली के एक साल बाद भी बिजली बोर्ड मे कर्मचरियों को पुरानी पेंशन बहाल नहीं हुई है 6500 कर्मचारी इसका इंतजार कर रहे है। इसके अलावा कर्मचारियों के विभिन्न भत्ते भी लंबे समय से पेंडिंग हैं। सरकार ने अगर समय पर बोर्ड के कर्मचारियों के मुद्दों का हल नहीं किया तो कर्मचारी आंदोलन करने को मजबूर होंगे।