Local NewsShimlaSolan

कुनिहार और गढ़खल में केंद्रीय मंत्री पुरषोत्तम रुपाला का पूतला फूंका

 

हाइलाइट्स

  • राजपूत समाज को लेकर गुजरात के केंद्रीय मंत्री की टिप्‍पणी पर जताया गुस्‍सा

  • आपत्ति जताते हुए रूपाला का लोक सभा टिकट का काटने की मांग की

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


सोलन, अक्षरेश, अमरप्रीत पुंज। राजपूत समाज को लेकर गुजरात के केंद्रीय मंत्री पुरषोत्तम रुपाला की टिप्‍पणी से गुस्‍साए देव भूमि क्षत्रिय संगठन ने कुनिहार और गढ़खल में प्रदर्शन किया। केंद्रीय मंत्री का पूतला फूंकते हुए रोष प्रकट किया। क्षत्रिय संगठन तथा स्वर्ण मोर्चा कसौली ने गढ़खल बाजार के रामलीला ग्राउंड में केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला का पुतला जलाया गया।

कार्यक्रम में स्वर्ण मोर्चा के राज्य अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। कहा कि भारतीय जनता पार्टी तथा कांग्रेस पार्टी दोनों में राजपूत नेता हैं। उन्‍होंने दोनों पार्टियों के राजपूत नेताओं से स्पष्टीकरण मांगा है कि वह बताएं कि क्या राजपूतों ने अपनी औरतों के बल पर अपना इतिहास लिखा है? उन्होंने पुरुषोत्तम रुपाला मुर्दाबाद भाजपा कांग्रेस नहीं चलेगी, क्षत्रिय धर्म जिंदाबाद के नारे लगाए।उधर, कुनिहार पुराने बस स्टैंड पर क्षत्रिय समाज द्वारा रुपाला के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका।देव भूमि क्षत्रिय संगठन के अध्यक्ष रुमित ठाकुर ने क्षत्रिय समाज की राजपूत बहनों पर की गई अभद्र भाषा पर आपत्ति जताते हुए उनके लोक सभा टिकट का काटने की मांग की । देश भर में उनके दिए गए बयान से क्षत्रिय समाज भाजपा का बहिष्कार कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *