Education: प्रधानमंत्री श्री योजना मेें शामिल हुआ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल टुटू
हाइलाइट्स
-
केंद्र की ओर से जारी अधिसूचना , नगर निगम शिमला में पहला स्कूल
-
पूरे भारत के 14500 पुराने स्कूलों के साथ करीब 1.50 करोड़ से अप्रगेड होगा स्कूल
पोस्ट हिमाचल न्यूज ऐंजसी
शिमला, गीता भारद्वाज।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना पीएम श्री योजना में राजधानी शिमला के उपनगर टुटू का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक टुटू शामिल हुआ है। इस संबध में केंद्र सरकार की ओर से अधिसूचना जारी हो गई है। सरकार की ओर जारी अधिसूचना में टुटू स्कूल का नाम भी शामिल किया गया है। ऐसे में पीएम श्री योजना के तहत टुटू स्कूल पूरे भारत में शािमल 14500 पुराने स्कूलों के साथ अपग्रेड होगा।
योजना के तहत टुटू स्कूल में जहां स्कूल का आधारसंरचना बदलेगी। वहीं स्कूल में शिक्षा प्रदान करने का एक आधुनिक परिवर्तनकारी और समग्र तरीका लाया जाएगा। जिससे सरकारी स्कूल में शिक्षा स्तर भी बढ़ेगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत पी.एम श्री योजना के लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से बीते दिनों स्कूल के आधारभूृत ढांचे और अन्य सुविधाओं को लेकर सरकार को आवेदन किया था। जिसमें अब टुटू स्कूल का नाम भी शमिल किया गया है। जिला शिमला में करीब 180 स्कूल को इस योजना मे शामिल किया है। लेकिन शिमला शहर के नगर निगम शिमला में टुटू स्कूल एक मात्र स्कूल होगा जिससे पी.एम श्री योजना के तहत अपग्रेेड किया जाएगा।
करीब 1.50 करोड़ से स्कूल का बदलेगा आधारभूत ढांचा
पीएम श्री योजना के तहत 5 वर्षों की अवधि के लिए 27360 करोड़ रुपए खर्च किए जाने हैं। इसमें करीब 1.50 करोड़ रुपए एक स्कूल पर खर्च होंगे। यानी टुटू स्कूल में 1.50 करोड़ खर्च होंगे। जिससे स्कूल के आधारभूत ढांचे सहित अन्य प्रकार के कार्य होंगे और स्कूल का विस्तारीकरण होगा। वहीं टुटू स्कूल एक मॉडल स्कूल बनकर उभरेगा।
नए वोकेशनल कोर्स होंगे शुरू
योजना में शामिल होने के बाद टुटू स्कूल में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत नए विषय शुरू होंगे। इसके अतिरिक्त नए वोकेशलनल कोर्स भी शुरू होंगे। जिन कोर्स को पढऩे के लिए क्षेत्र के बच्चे निजी स्कूलों में जाते हैं वहीं सभी प्रकार के कोर्स टुटू स्कूल में श्ुारू किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त खेलों को बढ़़ावा देने के लिए नए आयाम स्थापित होंगे।
स्मार्ट स्कूल बनेगा टूटू स्कूल
योजना के तहत टुटू स्कूल में अगले 5 सालों में नए स्मार्ट क्लासिज, हाईटैक आई.सी.टी. लैब, हाई टैक आधुनिक सुविधाओं से लैस पुस्तकाल, हाई टैक्ल बायो लैब, व्यायाम के लिए बेहरीन जीम और खेलों में इंडोर गेम्स के लिए सारे साधान उपलब्ध होगी।
ये बहुत ही खुशी की बात है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पीएम श्री योजना में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठाशाला टुटू को भी शामिल किया गया है। आगामी 5 वर्षों तक चलने वाली इस योजना के तहत स्कूल अपग्रेड होगा। वहीं स्कूल में शिक्षा का स्तर भी बढ़ेगा।
-रश्मिा राणा, प्रधानाचार्य टुटू स्कूल