EducationLocal News

Education: दसवीं की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में उड़नदस्तों की टीम के छापे, मचा हड़कंप

 

  • जोगेंद्रनगर उपमंडल में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में 35 परीक्षा केंद्रों में 1400 परीक्षार्थियों ने दी बोर्ड की परीक्षा

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


जोगेंद्रनगर(मंडी), राजेश शर्मा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं की सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा में उड़नदस्तों की टीम ने दबिश देकर नकलची परीक्षार्थियों पर फिर से शिकंजा कसा है। उपमंडल के चार निजी और दो सरकारी स्कूलों में उपमंडल स्तर की उड़नदस्तों की टीम ने करीब तीन घंटे तक परीक्षा की गतिविधियों का जायजा लिया। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे की फूटेज भी खंगाली और परीक्षा अधीक्षकों से नकल रोकने से सबंधित जानकारी भी हासिल की। उड़नदस्ते की टीम में शामिल वीरी सिंह ने बताया कि जोगेंद्रनगर व हराबाग के दो सरकारी स्कूलों और शानन, ढेलू के अलावा चार निजी स्कूलों में दबिश देकर परीक्षा का जायजा लिया गया। बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं पहली मार्च से शुरू हुई है जो 28 मार्च तक चलेगी। प्रदेश के 2200 से अधिक परीक्षा केंद्रों में करीब डेढ लाख परीक्षार्थियों की निगरानी के लिए जिला स्तर पर शिक्षा उपनिदेशक, उपमंडल स्तर पर एसडीएम की निगरानी में बोर्ड की टीमें नकल पर अंकुश लगाने के लिए दबिश दे रही है। मंगलवार को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्ष बोर्ड के सचिव डॉ मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि बोर्ड की परीक्षाओं में नकल से संबंधित किसी भी प्रकार की सामग्री बरामद होने पर नियमा अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बताया कि प्रत्येक जिला में बोर्ड के द्वारा गठित टीमें भी दसवीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा का जायजा ले रही है।

परीक्षा में वैकल्पिक प्रश्न अंक हासिल करने के लिए वरदान हो रहे हैं साबित


मंगलवार को दसवीं की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों ने करीब 80 अंक की परीक्षा के लिए जीतोड़ मेहनत की। इस दौरान अलग-अलग भागों में आए प्रश्न उत्‍तरों  को हल करने के लिए किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा। वैकल्पिक प्रश्न परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए वरदान साबित हुए। दसवीं कक्षा की छात्रा सताक्षी, तन्नु, मन्नत, अक्षरा, स्वाती ने बताया कि अधिकांश प्रश्न सामाजिक विज्ञान की किताब से ही हल करने को आए थे इसलिए उन्हें हल करने को लेकर कोई दिक्कत नहीं आई।

बताया कि बोर्ड की परीक्षा में वैकल्पिक प्रश्न हल करने के लिए भी मिल रहे हैं। जिससे उन्हें अच्छे अंक हासिल करने में सफलता मिल रही है। लेकिन तीन घंटे के समय मंे परीक्षा को पूरा करने को लेकर कई बार उनके हाथ भी थक गए।

आदर्श कन्या पाठशाला जोगेंद्रनगर में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के द्वारा अधिकृत परीक्षा केंद्र की जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य डॉ सुनील ठाकुर ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में बोर्ड की परीक्षा चौथे दिन भी संपन्न हुई। इस दौरान उपमंडल स्तर की उड़नदस्तों की टीम ने परीक्षा का जायजा लिया। चौंतड़ा राजकीय पाठशाला में संपन्न हुई दसवीं कक्षा की परीक्षा की जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य कल्याण ठाकुर ने बताया कि अभी तक संपन्न हुई दसवीं और 12वीं की परीक्षा में परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा।

आज कैमिस्टरी और बिजनैस स्टड़ी की होगी परीक्षा


हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के तत्वाधान से चल रही परीक्षाओं के पांचवें दिन की जमा दो कक्षा की कैमिस्टरी और बिजनैस स्टड़ी की परीक्षा होगी। कल वीरवार को दसवीं कक्षा के हिन्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *