Local News

Education: आनलाइन लगेगी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों व विद्यार्थियों की हाजिरी

हाइलाइट्स 

  • 8 लाख विद्यार्थी व लगभग 80 हजार शिक्षकों का डाटा यू -डाइज पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध
  • 8 लाख विद्यार्थियों व लगभग 80 हजार शिक्षकों पर व्‍यवस्‍था होगी लागू 

पोस्‍ट हिमाचल  न्‍यूज एजेंसी


शिमला। सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों व विद्यार्थियों की हाजिरी अब ऑनलाइन ही लगेगी। यू-डाइज पोर्टल पर विद्यार्थियों व शिक्षकों के डाटा को विद्या समीक्षा केंद्र में  स्‍थानांतरित किया जा रहा है। करीब 8 लाख विद्यार्थियों व लगभग 80 हजार शिक्षकों पर यह व्‍यवस्‍था लागू होगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के आदेशों पर यह हो रहा है।

  • इस तरह होगी व्‍यवस्‍था


    हर जिला में विद्या समीक्षा केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। इस केंद्र में जिला के छात्रों व शिक्षकों का डाटा ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। इसके बाद समग्र शिक्षा इसे जांचेगा।

  • विद्यार्थियों के नाम सहित स्कूल व कक्षावार होगा पूरा ब्योरा


    इस ऑनलाइन सॉफ्टवेयर में विद्यार्थियों के नाम, स्कूल व कक्षावार सहित पूरा ब्यौरा होगा। उसके आधार पर शिक्षा विभाग इसे मॉनिटर करेगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय भी इसकी मॉनिटरिंग करेगा।

 

स्‍कालरशिप के लिए पूरा रिकार्ड आनलाइन


यू-डाइज पर यदि विद्यार्थियों का पूरा रिकार्ड होगा तो इससे छात्रवृत्ति योजनाओं में भी गड़बड़ी नहीं होगी। स्कूलों से फर्जी फॉर्म की ऑनलाइन जांच हो सकेगी। उच्च शिक्षा निदेशक ने सभी जिला उपनिदेशकों को मामले पर निर्देश जारी कर दिए हैं। उन्हें ऑनलाइन हाजिरी सिस्टम को लागू करने और इसकी निगरानी करने को कहा है। शिक्षकों व विद्यार्थियों की हाजिरी पर अब निदेशालय से भी अलग टीम निगरानी रखेगी।

 

विद्यार्थियों के साथ-साथ अब शिक्षकों का डाटा भी यू -डाइज पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है।
अमरजीत शर्मा, उच्च शिक्षा निदेशक

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *