आयुर्वेदिक अस्पताल सोलन की लापरवाही से रोगी को पीजीआई में नहीं मिला आयुष्मान भारत योजना का लाभ
हाइलाइट्स
-
पांच माह से कार्ड अस्पताल में ही लगा हुआ
-
आर्थिक तंगी से जुझ रहा परिवार, डेढ़ लाख हो चुका खर्च
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
सोलन। आयुर्वेदिक अस्पताल सोलन की लचर कार्यप्रणाली के कारण रोगी के तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अस्पताल की लापरवाही के चलते जनआरोग्य आयुष्मान भारत योजना का लाभ पीजीआई में रोगी को न मिल सका। हुआ यूं कि अस्पताल प्रबंधन के कुप्रबंधन के कारण करीब पांच माह बाद तक रोगी का कार्ड अस्पताल में इलाज के लिए लगा हुआ है। जिस वजह से उन्हें पीजीआई में इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इस गरीब परिवार का पैसा पानी की तरह पीजीआई में बह रहा है। इसकी शिकायत जिला आयुष्मान अधिकारी तक पहुंची है। जिसके बाद अब अस्पताल प्रबंधन पर्दा डालने में जुट गया है।
प्रभावित रक्षा शर्मा ने कहा कि उनके पिता अंनत राम गंभीर बिमारी से पीड़ित हैं। जनवरी माह में आयुर्वेदिक अस्पताल सोलन में भर्ती थे। उकना कार्ड यहां इलाज के लिए लगाया था। जो अभी भी लगा हुआ है। जिसके चलते पीजीआई में आयुषमान योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। जिस से उनका डेढ़ लाख लग चुका है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से मदद की गुहार लगाई है।
जिला आयुष अधिकारी डा प्रवीण शर्मा ने बताया कि लिखित शिकायत आई है। जांच के आदेश दिए गए हैं। तुरंत ही इस कार्ड को यहां से हटाया जाएगा। ताकि मरीज को पीजीआई में लाभ मिल सके।