CRIMELocal NewsShimlaSolan

रिमांड पर चल रहे नशा तस्‍कर सोलन में कर रहे लूटपाट

हाइलाइट्स

  • चौक बाजार में राहगीर से छीने 21 हजार और मोबाइल फोन

  • सीसीटीवी की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंची

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


सोलन। नशे की तस्‍करी में रिमांड पर चल रहे हिस्‍ट्रीशीटर सोलन में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं। चौक बाजार में एक राहगीर से 3 मई को 21 हजार और मोबाइल की लूटपाट की घटना की जांच में यह‍ खुलासा हुआ है। सीसीटीवी फुटेज की सहायता से धरे गए आरोपियों में से एक रिमांड पर चल रहा चरस तस्‍कर निकला है। उसने अपने दोस्‍त के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है।

विजय कुमार निवासी गांव व डा मुबारकपुर तहसील मुबारकपुर बिहार उम्र 28 साल ने थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 03 मई को वह चौक बाजार से अकेले पैदल अपने किराए के कमरे गांव नडोह की तरफ आ रहे थे। करीब 10 बजे रात जब वह एचपी गैस एंजैसी जौणाजी रोड़ के पास पहुंचे तो दो व्यक्तियों ने इनसे झगड़ा करके इनकी पैंट की जेब से इनका मोबाईल फोन तथा 21000 हजार रुपए छीन लिए । शिकायत पर पुलिस ने लूटपाट की धाराओं में मुक़दमा दर्ज किया। अन्वेषण को तेज़ी से आगे बढ़ाया गया और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण करके दोनों आरोपियों को आइडेंटिफाई किया गया और इनकी लोकेशन का पारा लगाकर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते वारदात में संलिप्त दोनों शातिरों को धर दबोचा गया। आरोपियों की पहचान जावेद पुत्र नजीम निवासी गांव व डा मिर्जापुर सहारनपुर उम्र 31 साल व नावेद पुत्र याकुब निवासी गांव गांगो सहारनपुर उम्र 32 साल के रूप में हुई है। दोनों आरोपी सोलन में दिहाड़ी का काम करते हैं तथा शक्तिनगर जौणाजी रोड़ में किराए के मकान में रहते हैं । जांच के दौरान ज्ञात हुआ है कि आरोपी जावेद पूर्व में नशा तस्करी में भी संलिप्त रहा है तथा इसके विरूद्ध थाना सदर सोलन में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज है, जिसमें इससे क़रीब 18 ग्राम चिट्टा/हैरोईन बरामद हुआ था तथा इस आरोपी उच्च न्यायलय से जमानत पर रिहा है । इन आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके 3 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *