न्यू क्रिसेंट स्कूल जोगेंद्रनगर का दबदबा, छात्रा मन्नत ठाकुर ने 684 अंक हासिल कर स्कूल में अव्वल
हाइलाइट्स
-
अवंतिका ने 678 अंक लेकर दूसरा, 675 अंक के साथ कृतिका शर्मा ने हासिल किया तीसरा स्थान
-
प्रदेश शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में गरोडू स्थित निजी स्कूल के 14 विद्यार्थियों के 90 प्रतिशत
-
11 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का नाम किया रोशन
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
जोगेंद्रनगर(मंंडी)।हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा के वार्षिक परिणाम में जोगेंद्रनगर के गरोडू स्थित न्यू क्रिसेंट स्कूल की छात्रा मन्नत ठाकुर ने 700 में से 684 अंक हासिल कर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया है। इसी कक्षा की मेघावी छात्रा अवंतिका ने 678 अंक हासिल कर स्कूल में दूसरा स्थान वहीं 675 अंक हासिल कर कृतिका शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया है। दसवीं कक्षा की पढ़ाई में स्कूल के 14 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। वहीं 11 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत अंक हासिल किए। बुधवार को स्कूल की प्रधानाचार्य शशिकिरण शर्मा ने बताया कि गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी और कम्पयूटर साईंस में दस विद्यार्थियों ने शत प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। स्कूल के प्रबंध निदेशक विजय शर्मा ने बताया कि वार्षिक परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। बुधवार को स्कूल पहुंचे दसवीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। वहीं स्कूल के सराहनीय परिणाम पर अभिभावकों और अध्यापकों का भी आभार जताया।
शत प्रतिशत रहा दयानंद भारतीय पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम
जेगेंद्रनगर-दयानंद भारतीय पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल जोगेंद्रनगर का दसवीं का परीक्षा परिणाम इस साल भी शत प्रतिशत रहा। स्कूल के चेयरमैन ओम मरवाह ने बताया कि स्कूल के मेघावी छात्र ध्रुव व दीपिका ने 674 अंक लेकर स्कूल में पहला, अक्षत ठाकुर व ऐश्वर्या ने 673 अंक लेकर दूसरा, सूर्यांश व मंतव्या ने 669 अंक लेकर तीसरा, कृष शर्मा व आदित्य ने 668 अंक लेकर चौथा तथा रिषिका शर्मा ने 667 अंक लेकर पांचवां स्थान पाया। स्कूल के चेयरमैन ओम मरवाह, जनरल सेक्रेटरी विजय जम्वाल, प्रधानाचार्य राजेश डोगरा, पूर्व प्रधानाचार्य ओ.पी ठाकुर, समस्त स्कूल प्रबंधन समिति व पी.टी.ए प्रधान भास्कर गुप्ता ने सभी बच्चों, अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की।
मझारनू सरकारी स्कूल की छात्रा सेजल ने हासिल किए 93.50 प्रतिशत अंक
दसवीं की परीक्षा में राजकीय पाठशाला मझारनू की प्रतिभावान छात्रा सेजल ने 93.50 अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल के मुख्याध्यापक गिरीश ठाकुर ने बताया कि सेजल ने 654 अंक, अनामिका ने 640 अंक और नताशा ने 622 अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। बताया कि स्कूल का वार्षिक परिणाम शत प्रतिशत रहा। इधर राजकीय पाठशाला कुठेहड़ा के प्रधानाचार्य सरिता ठाकुर ने बताया कि दसवीं कक्षा की छात्रा पूर्वा सिंह ठाकुर ने 649 अंक, नवीन ठाकुर ने 642 और कंचन ठाकुर ने 609 अंक हासिल कर स्कूल में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया है।