आफत :आज फिर आरेंज अर्ल्ट, भारी बारिश और अंधड़ की चेतावनी
हाइलाइट्स
-
कल से कमजोर पड़ सकता है पश्चिमि विक्षोभ
-
कृषि और बागवानी पर संकट गहराया
-
पहली मई से मौसम साफ रहने का अनुमान
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला/सोलन। मौसम के तेवर परेशान करने वाले हैं। पिछले चार दिनों से अधिकांश इलाकों में हो रही ओलावृष्टि और बारिश अब परेशानी खड़ी करने लगी है। कृषि और बागवानी पर संकट गहराया हुआ है। किसानों बागवानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींची हुई हैं। मौसम विभाग के अनुसार कल से वेस्टर्न डिस्टरबेंस थोड़ा कमजोर पड़ेगा। लेकिन पहली मई से मौसम साफ रहेगा।
-
यहां आरेंज अर्ल्ट
मौसम विभाग ने आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान शिमला, मंडी, कुल्लू, बिलासपुर, कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, सोलन और सिरमौर में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तूफान आ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, कुल्लू, चंबा और लाहौल स्पीति की अधिक ऊंची चोटियों पर बर्फबारी भी हो सकती है। इससे तापमान में और गिरावट आएगी। प्रदेश में बीते तीन-चार दिन से हो रही बारिश-बर्फबारी की वजह से तापमान में कमी के बाद ऊंचे क्षेत्रों में ठंड बढ़ी है।
-
सेब बागीचों में ओलों का कहर
सेब बाहुल क्षेत्रों में ओलों का कहर बरप रहा है। इसका असर सीधे सेब की फ्लावरिंग पर पड़ रहा है। प्रदेश में 6500 फीट से अधिक ऊंचे क्षेत्रों में ठंड बढ़ने से सेब की अच्छी फ्लावरिंग नहीं हो पा रही। अच्छी फ्लावरिंग व सेटिंग के लिए औसत तापमान 14 डिग्री के आसपास जरूरी होता है। मगर अधिक ऊंचे क्षेत्रों में यह 10 डिग्री के आसपास पहुंच गया है।
-
गेहूं पर मार
मंडी, बिलासपुर, सिरमौर, सोलन, कांगड़ा, ऊना और हमीरपुर में गेंहू की पक कर तैयार फसल पर संकट मंडरा रहा है। प्रदेश में एक सप्ताह से मौसम खराब बना हुआ और बीच बीच में बारिश हो रही है। आज और कल भी बारिश का पूर्वानुमान है। इससे किसान गेंहू की तैयार फसल की कटाई नहीं कर पा रहा है।