अंग्रेजी की परीक्षा में मायूसी, हिंदी की परीक्षा में नहीं दिखा तनाव
-
प्रदेश शिक्षा बोर्ड की दसवीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
जोगेंद्रनगर(मंडी),राजेश शर्मा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा के अंग्रेजी विषय की कठिन परीक्षा को देखकर विद्यार्थियों के चेहरे मायूष भी दिखे। 12वीं कक्षा की हिंदी की परीक्षाा में तनाव नहीं देखने को मिला। शनिवार को दोनों ही विषयों की परीक्षा में हजारों की तादात में विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। मंडी जिला के चिन्हित कुल 370 परीक्षा केंद्रों में शामिल जोगेंद्रनगर के 40 परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में दसवीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं संपन्न हुई। इस दौरान उपमंडल स्तर की फलाईंग स्कवैड की टीम ने कुठेहड़ा, दु्रब्बल और मकरीड़ी में दबिश देकर व्यवस्था जांची। उड़नदस्ते की टीम में शामिल प्राध्यापक वीरी सिंह ने बताया कि सोमवार को दसवीं कक्षा के विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। बीस मार्च को 12वीं कक्षा के गणित विषय की परीक्षा भी प्रदेश शिक्षा बोर्ड के द्वारा चिन्हित परीक्षा केंद्रों में होगी। 23 मार्च को दसवीं कक्षा के संस्कृत विषय जबकि 26 मार्च को 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र की परीक्षा के साथ वार्षिक परीक्षाओं का समापन होगा। बताया कि जोगेंद्रनगर उपमंडल के किसी भी परीक्षा केंद्र में नकल का कोई भी मामला नहीं पकड़ा गया है। शनिवार को आदर्श कन्या पाठशाला जोगेंद्रनगर के प्रधानाचार्य डॉ सुनील ठाकुर, राजकीय पाठशाला चौंतड़ा के प्रधानाचार्य कल्याण चंद ने बताया कि दोनों ही विषयों की परीक्षा में प्रश्न पत्र किताबों से शामिल थे। जिसे हल करने के लिए परीक्षार्थियों को अधिक परेशानी नहीं झेलनी पड़ी। बताया कि कुछ प्रश्न अधिक लंबे होने के चलते उसका उतर लिखने में समय लगा। सुबह नौ बजे से 12 बजे तक संपन्न हुई परीक्षा में बोर्ड द्वारा नियुक्त अध्यापकों और उड़नदस्तों की टीमों ने व्यवस्था जांची। वहीं परीक्षा केंद्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी परीक्षा की संदिग्ध गतिविधि पर पूरी नजर रही।