केंद्रीय विद्यालय में ईवीएम की जगह लेपटॉप पर हुई मतदान की गणना
-
विद्यार्थी परिषद के चुनाव ने किया मतदाताओं को जागरूक
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
सुबाथू (सोलन), जोगेंद्र कुमार । जिला सोलन के केंद्रीय विद्यालय सुबाथू में मंगलवार को पूरी तरह से चुनावी माहौल बना रहा। मतदान के लिए पोलिंग बूथ तक लगी मतदाताओं की लाईनों के बीच पुलिस की पूरी निगरानी में मतदान प्रक्रिया को पूरा किया गया। जिसकी पूरी कवरेज भी केंद्रीय विद्यालय के स्कूली रिर्पोटरों ने की। प्राचार्य आशा चौधरी के कुशल नेतृत्व में विद्यार्थी परिषद के विभिन्न पदों पर चुनाव संपन्न हुए। प्राचार्य आशा चौधरी ने बच्चों को चुनाव प्रक्रिया समझाने और मतदान के प्रति जागरूक करने को लेकर विद्यार्थी परिषद के चुनाव की प्रक्रिया एक सप्ताह पूर्व शुरू की। जिसमें भूगोल शिक्षक सुनील कुमार भाटीवाल को विद्यार्थी परिषद चुनाव के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाया गया । इस चुनाव प्रक्रिया का संचालन सामाजिक विज्ञान विभाग और समस्त शिक्षकों के सहयोग से हुआ। विद्यार्थी परिषद चुनाव के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विद्यार्थियों को चुनाव के महत्व, आचार संहिता और चुनाव की प्रक्रिया से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। विद्यार्थी परिषद के चुनाव के लिए विद्यार्थियों को विद्यालय का मंच उपलब्ध करवाया गया जिसके माध्यम से विद्यार्थियों ने अपना घोषणा पत्र और चुनाव चिह्न जारी किया। विद्यार्थियों ने अपने घोषणा पत्र को पूरा करने का वादा किया। चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत विद्यार्थियों को नामांकन की अंतिम तिथि, नामांकन वापस लेने की तिथि, चुनाव प्रचार करने की तिथि और आचार संहिता लागू करने की तिथि की घोषणा विधिवत तरीके से की। इस मौके पर विद्यार्थी परिषद के लिए विद्यालय सीसीए कप्तान, विद्यालय खेल कप्तान, और चारों सदन( शिवाजी, टैगोर, अशोका, रमन) के कप्तान छात्र और छात्रा के लिए चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न हुए। विद्यार्थी परिषद के चुनाव में ग्राम पंचायत सचिव मोहन बंगा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
-
चुनाव के लिए विद्यालय में 5 बूथ बनाए गए। हर बूथ पर एक पीठासीन अधिकारी तैनात किया गया। ईवीएम मशीन की जगह चुनाव के लिए लैपटॉप का उपयोग किया गया । कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों और विद्यालय के सभी कर्मचारियों ने विद्यार्थी परिषद के चुनाव में मतदान किया। इस चुनाव को लेकर विद्यार्थियों में काफी जोश और उत्साह देखने को मिला है। नकुल वर्मा टैगोर सदन कप्तान(छात्र वर्ग) पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए।
- अंत में विद्यालय की प्राचार्य आशा चौधरी ने विद्यार्थी परिषद चुनाव के परिणाम की घोषणा की। जिसमें खेल कप्तान( छात्र- मनीष कुमार, छात्रा- पलक ), विद्यालय कप्तान (छात्र- राजर्षि मोहंता, छात्रा- अदिति), शिवाजी सदन कप्तान(छात्र-अनुराग तंवर, छात्रा-रुचि ),टैगोर सदन (छात्र- नकुल, छात्रा- लिपाक्षी वर्मा ),अशोका सदन कप्तान (छात्र-सुमित कुमार,छात्रा- भावना),रमन सदन कप्तान(छात्र-अक्षय पंवार,छात्रा- प्रशस्ति) विजयी रहे।
- प्राचार्य ने विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और चुनाव में किए गए वादों को पूरा करने की सीख दी। प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मतदान के महत्व को समझाया। विद्यार्थियों को अपने परिवार को मतदान के प्रति जागरूक करने और लोकसभा चुनाव में परिवार को बढ- चढकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आपके परिवार का एक- एक वोट मूल्यवान है इसलिए अपने देश की उन्नति के लिए मताधिकार का उपयोग करें।